भोपाल।8 मार्च को विमेंस डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में महिलाएं तैनात होंगी. यही नहीं उनकी काफिले में चलने वाली गाड़ियों में भी महिला ड्राइवर ही नजर आएंगे. दरअसल 8 मार्च को महिला दिवस पर सरकार अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है और महिलाओं को बराबरी से जिम्मेदारी देने के उद्देश्य से सरकार अलग-अलग कार्यक्रम कर उनका हौसला अफजाई करेगी.
- महिलाओं के हाथों में होगी सीएम की सुरक्षा
सोमवार को महिला दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में महिला अधिकारी तैनात होंगे. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं और बेटियों को लेकर तरह-तरह की योजनाएं मध्य प्रदेश में चला रहे हैं और यही वजह है कि महिलाओं के उत्साहवर्धन को लेकर महिला पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मेदार जिम्मा संभालेंगे.