भोपाल।अंडर-19 टी-20 महिला वर्ल्ड कप में भोपाल की बेटी सौम्या तिवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. घर पर पिता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सौम्या तिवारी ने ईटीवी भारत के सवालों का भी जवाब दिया. सौम्या का कहना था कि, खेल को लेकर प्रेशर था लेकिन जिस रणनीति के तहत हम लोगों ने बैटिंग और बॉलिंग की उस से जीत हासिल की है. अब जीत गए हैं तो बाकी बातें कुछ नहीं. सौम्या ने ग्रीन रूम का भी नजारा दिखाया जहां सारे खिलाड़ी अपने घरवालों से फोन पर बात करते हुए मस्ती करते हुए नजर आए. सौम्या का कहना था कि वह बेहद खुश है क्योंकि एक सपना पूरा हुआ है.
परिवार में खुशी का माहौल: भोपाल की रहने वाली क्रिकेटर सौम्या तिवारी के घर जीत के बाद खुशी की लहर दौड़ गई. सौम्या ने फाइनल मैच में विनिंग शॉट लगाया तो पूरा परिवार खुशियों से खड़ा होकर जीत की बधाई देता नजर आया. सौम्या के पिता मनीष तिवारी और माता भारती ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. इस दौरान सौम्या की मां मैच के समय पूजा-पाठ करती रहीं, टीम और सौम्या के लिए प्रार्थना करती दिखीं थी. उनका कहना है कि, बेटी ने गर्व के साथ हमारा नाम ऊंचा कर दिया है.
वीडियो कॉल में जताया हर्ष: सौम्या के-पिता मनीष तिवारी भी सौम्या की जीत पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.सौम्या की मां कहती हैं कि, जब सौम्या आएंगी तो उन्हें सबसे पहले मटर पनीर की सब्जी खिलाएगी. वही पिता का कहना है कि उनकी बेटी में जो मुकाम दिया है उससे उन्हें गर्व है. सौम्या की मां भारती कहती है कि, सौम्या की इस जीत के बाद अब सब लोग उन्हें सौम्या की माता पिता के नाम से जानेंगे यह माता-पिता के लिए बड़ी बात होती है.