ग्वालियर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उत्तर-मध्य रेलवे ने झांसी-ग्वालियर रेल खंड के बीच नारी शक्ति को सम्मान देने के लिए अनूठा आयोजन किया. इसमें सुबह झांसी से ग्वालियर आने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस को महिला स्टाफ लेकर आया. जिसमें महिला लोको पायलट, को-पायलट और गार्ड सभी महिलाएं थी. रेलवे स्टेशन पहुंचने पर इन महिला कर्मचारियों का उनके सहयोगी कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया.
अमूमन रेलवे में लोको पायलट और गार्ड अक्सर पुरुष ही देखने को मिलते हैं. लेकिन उत्तर मध्य रेलवे ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपनी अपनी महिला कर्मचारियों को सम्मान देने के लिए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. इसमें दो महिला लोको पायलट कौशल्या देवी और आकांक्षा गुप्ता बुंदेलखंड एक्सप्रेस को लेकर सुबह 8:30 बजे ग्वालियर पहुंची. प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंचने पर पहले से खड़े लॉबी के स्टाफ महिला स्टाफ ने अपने साथी कर्मचारियों को फूल हार और बुके देकर सम्मान किया.