भोपाल।कोरोना वायरस के खतरे के बीच जहां प्रदेश पुलिस के जवान 24 घंटे योद्धा की तरह काम कर रहे हैं. वहीं पुलिस परिवार की महिलाओं ने भी मोर्चा संभाला हुआ है. पुलिस परिवार की महिलाएं, महिला आरक्षक और विभागीय टेलर समेत अन्य स्टाफ हैं. जिन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क तैयार किए हैं. अब तक पुलिस परिवार की महिलाओं ने सुरक्षा कवच के रूप में 61 हजार से भी अधिक मास्क तैयार कर लिए हैं. ये महिलाएं हर दिन लगभग 5 हजार मास्क तैयार कर रही है.
कई जिलों में तैयार किए जा रहे मास्क
पुलिस परिवार द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मास्क तैयार किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जबलपुर पुलिस के आरक्षकों की महिलाएं और महिला आरक्षकों ने अब तक 8 हजार मास्क तैयार किए हैं, तो वहीं शहडोल में करीब साढे छह हजार, रतलाम में करीब साढे पांच हजार और इंदौर में दो हजार से ज्यादा मास्क तैयार किए हैं.
मध्य प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी ने पुलिस जवानों और उनके साथ-साथ इस लड़ाई में सहयोग कर रहे पुलिस परिवार की महिलाओं और स्टाफ की हौसला अफजाई की है. उन्होंने प्रदेश पुलिस पर भरोसा जताते हुए कहा कि पुलिस की बदौलत प्रदेश को कोरोना वायरस जैसे संकट से जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा.