भोपाल।देशभर में बुधवार को नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ की शुरूआत हुई. ये त्योहार देशभर में 18 से 21 नवंबर तक मनाया जाएगा. राजधानी भोपाल में महापर्व मनाने के लिए 40 जगहों को चिन्हित किया गया है. हर साल शहर में भोजपुरी समाज द्वारा छठ पूजा का महापर्व मनाया जाता है. छठी मैया की कृपा पाने के लिए महिलाएं चार दिन तक व्रत रखती हैं और विधि-विधान के साथ पूजा करती हैं. भोजपुरी समाज की महिलाओं के लिए ये सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र उपवास होता है.
कोरोना गाइडलाइन के साथ हुई व्रत की शुरुआत
छठ का व्रत रखने वाली महिलाओं ने बताया कि कोरोना के चलते नहाय-खाय का नियम अपने घर पर ही पूरा किया. महिलाओं ने घर पर ही नहाय खाय के साथ पूजा की शुरुआत की. महिलाओं ने बताया कि आज सुबह स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहन कर छठ माई की पूजा की. आम दिनों में नहाय खाय का नियम नदी या घाट में स्नान करके होता है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण महिलाओं ने नहाय खाय का नियम घर पर ही किया.
ये भी पढ़ें-महिमा छठी माई केः नहाय खाय से शुरू होता है महापर्व छठ, देखिए पहले दिन का विधान