भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार 10 जुलाई को अपना पहला बजट पेश करने जा रही है. कमलनाथ सरकार का ये बजट लोकलुभावन हो सकता है, जिसमें सभी वर्गों को साधने की कोशिश की जा सकती है. केंद्र सरकार के बजट के बाद प्रदेश के बजट से आम जनता को खासी उम्मीदें हैं. खासकर महिलाओं को उम्मीद है उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी.
भोपाल की महिलाओं को प्रदेश सरकार से कई उम्मीदें, क्या बजट में मिलेगी राहत?
10 जुलाई को प्रदेश की कमलनाथ सरकार पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है, जिसे लेकर महिलाओं को बहुत उम्मीदें हैं. महिलाओं ने कहा कि सबसे पहले सरकार को महंगाई पर लगाम लगाने के उपाय करने चाहिए.
फोटो
आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें नियमित किया जाए. वह चाहती हैं कि महंगाई पर लगाम लगाई जाए. महिला सुरक्षा पर नई योजना बनाई जाए और डीजल-पेट्रोल के दाम कम किए जाएं.