मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ छठ महापर्व

भोपाल में छठ महापर्व खूब धूमधाम के साथ मनाया गया, घाटों पर व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया.

सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ ही छठ संपन्न

By

Published : Nov 3, 2019, 9:49 AM IST

Updated : Nov 3, 2019, 10:37 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी छठ महापर्व श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया. शनिवार को शुरू हुआ निर्जला व्रत रविवार को सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया, छठ पूजा के दौरान विभिन्न घाटों पर व्रत धारी हाथ में पूजन सामग्री से सजे सूप लिए व्रत धारी कमर तक पानी में खड़े नजर आते हैं, जिसके बाद सूर्योदय के साथ ही सूर्यदेव को अर्घ्य दिया गया.

सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ ही छठ संपन्न

शहर में छठ पूजा का आयोजन कई घाटों पर किया गया, इस दौरान घाटों पर भोजपुरी गायकों ने छठ के गीतों को अपनी आवाज दी. कई घाटों पर श्रद्धालु रात भर जमे रहे तो कई श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के बाद घर लौट गए. प्रातः काल फिर घाटों पर पहुंच कर पूजा-अर्चना की.

छठ पूजा के मौके पर शीतल दास की बगिया में 5000 इको फ्रेंडली दीपों का वितरण किया गया. ये दीपक गाय के गोबर, दलिया और दालों से बनाए गए हैं, जो जलने के बाद मछलियों के भोजन का काम करेंगे, कई समाजसेवियों ने छठ पूजा के अवसर पर स्वच्छता का संदेश दिया. भोपाल के संत नगर में भी छठ पूजा का उल्लास देखने को मिला.

Last Updated : Nov 3, 2019, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details