भोपाल। फिल्म 'आर्टिकल 15' का विरोध राजधानी भोपाल में भी होने लगा है. गुरुवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने फिल्म को प्रदेश में रिलीज नहीं करने की मांग की है. अपनी मांग को लेकर महिलाओं ने राजधानी के रंग महल टॉकीज पर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने टॉकीज मालिकों से मांग की है कि वे किसी भी हाल में इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं लगाएं. इससे समाज में माहौल खराब होगा.
फिल्म आर्टिकल 15 के विरोध में महिलाएं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की प्रदेश प्रभारी सावित्री तिवारी का कहना है कि फिल्म में ब्राह्मणों के ऊपर जिस तरह की टिप्पणी की गई है वह पूरी तरह गलत है. इस फिल्म से ब्राह्मण समाज की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है. जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
⦁ फिल्म में जाति विशेष पर टिप्पणी की गई है.
⦁ इससे देश का माहौल खराब हो सकता है.
⦁ फिल्मों के माध्यम से लोगों को बांटा जा रहा है.
⦁ ब्राह्मण समाज इस फिल्म का करेंगा विरोध.
⦁ इस तरह की फिल्मों से आपसी द्वेष बढ़ता है और इसे रोका जाना चाहिए .
⦁ निर्देशक को इस बात का हमेशा ख्याल रखना चाहिए कि फिल्म से किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे.
सावित्री तिवारी ने कहा कि अगर प्रदेश के सिनेमाघरों में फिल्म फिर भी लगाई जाती है तो उन्हें मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन से भी मांग करते हैं कि इस फिल्म को रिलीज करने से रोका जाए. अगर इसके बाद भी फिल्म को रिलीज किया जाता है तो इसकी पूरी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी.