भोपाल।मध्यप्रदेश में होने वाले 27 विधानसभा उपचुनाव के लिए महिला कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. महिला कांग्रेस कमलनाथ सरकार की योजनाओं को लेकर घर-घर जाएगी और महिलाओं से बात करेगी. खासकर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार किए जाने,जननी सुरक्षा योजना की राशि 16 हजार से बढ़ाकर 26 हजार और विधवा, निराश्रित और वृद्धावस्था पेंशन की राशि 300 से 600 किए जाने जैसे कमलनाथ सरकार के काम के बारे में बताएगी. साथ में यह बताएगी कि प्रदेश में शिवराज सरकार आते ही किस तरह से महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं, ना महिलाओं को सुरक्षा मिल रही है.
उपचुनाव के लिए महिला कांग्रेस तैयार छोटे समूह में हो रही चर्चा
मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान का कहना है कि पिछले मई से खुद वे दौरे पर हैं. महिला कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, कार्यवाहक अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में काम कर रही हैं. मांडवी चौहान ने बताया कि उपचुनाव वाले क्षेत्रों में दौरा करने के साथ-साथ हम लोग छोटी-छोटी मीटिंग घरों में ले रहे हैं. 20 से 25 महिलाएं इकट्ठी हो जाती हैं और चर्चा करती हैं. जहां 15 साल और 15 महीने पर चर्चा की जाती है.
15 साल से 15 महीने का मुकाबला
मांडवी चौहान ने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल में जो अपने आप को मध्यप्रदेश का मामा बोलते थे. उन्होंने महिलाओं, माताओं बहनों और बेटियों के लिए क्या किया और 15 महीने की सरकार में मुख्यमंत्री बने कमलनाथ ने क्या किया, लोग दोनों पहलू आपके सामने रख जांच लें दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. 15 साल की सरकार अच्छी थी या फिर 15 महीने की सरकार अच्छी थी.
बीजेपी सरकार में बढ़े महिला अपराध
15 साल की सरकार में 3 साल की बेटी से लेकर 60 साल की मां के साथ रेप और गैंगरेप की घटनाएं घटी हैं. यह मध्य प्रदेश का पूरे देश में इतिहास रहा है कि मध्य प्रदेश जैसे रेप के केस कहीं नहीं हुए हैं. वहीं विधवा, वृद्धा, निराश्रित पेंशन बेटियों की शादी में सहयोग, महिलाओं और युवाओं को रोजगार कुछ नहीं मिला. किसान 15 साल से आत्महत्या कर रहे थे.
बीजेपी ने घटा दी योजनाओं की राशि
मांडवी चौहान ने बताया कि बेटियों की शादी की कन्यादान की राशि 51 हजार रूपए कमलनाथ सरकार ने की थी. जननी सुरक्षा योजना में कमलनाथ सरकार ने 16 हजार से बढ़ाकर 26 हजार देना शुरू किया था, जो हमारे निराश्रित माताओं बहनों को 15 साल की शिवराज सरकार ने 300 से 400 नहीं किया, कमलनाथ सरकार ने 600 रूपए किया और जून में 1000 रूपए करने जा रहे थे. इसके अलावा कन्यादान की राशि को अब इन्होंने फिर घटा दिया.
घर-घर जाएगी महिला कांग्रेस
मांडवी चौहान ने बताया कि उपचुनाव में महिला कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता घर-घर जाएंगी और बताएंगीं कि 15 साल और 15 महीने की सरकार में क्या अंतर है. इसके लिए वे मंदिरों में, घरों में और हाट बाजार जाकर महिलाओं से बात करेंगे. बहनों को बताएंगे कि आप 15 साल और 15 महीने की तुलना करिए. इसके लिए पार्टी से बात भी हो गई है और हर चुनावी क्षेत्र में बीजेपी के शासन काल में हुए महिलाओं के साथ अन्याय के प्रचार-प्रसार के लिए पंपलेट छपवाए जाएंगे.