भोपाल। महिलाओं को अपना निशाना बनाकर बैग छीनने वाले लुटेरों का जहांगीराबाद पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस के मुताबिक मछली घर से दो लुटेरे ऑटो में बैठी एक महिला का पर्स छीनकर भाग गए थे. पुलिस ने फरियादी की निशानदेही पर लिली टॉकीज के पास बरखेड़ी से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देना कबूल किया है.
भोपाल में महिलाओं का बैग छीनकर करते थे लूटपाट, पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश - भोपाल क्राइम
जहांगीराबाद पुलिस ने महिलाओं का बैग छीनने वाले लुटेरों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पिपलानी, अशोका गार्डन, एमपी नगर, टीटी नगर, हबीबगंज और जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत वारदातों को अंजाम दिया गया था.
एडिशनल एसपी अखिल पटेल ने बताया कि आरोपियों की पहचान सोहन और सोनू बाथम और गुलशन बुंदेला के रूप में हुई है. बीती रात संदेह के आधार पर आरोपियों को लिली टॉकीज के पास से हिरासत में लिया गया था.
आरोपियों ने अब तक 7 लूट की वारदातों को कबूल किया है. जिसमें पिपलानी, अशोका गार्डन, एमपी नगर, टीटी नगर, हबीबगंज और जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत वारदातों को अंजाम दिया गया था. आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ में और कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना भी जताई जा रही है.