मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में महिलाओं का बैग छीनकर करते थे लूटपाट, पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश - भोपाल क्राइम

जहांगीराबाद पुलिस ने महिलाओं का बैग छीनने वाले लुटेरों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पिपलानी, अशोका गार्डन, एमपी नगर, टीटी नगर, हबीबगंज और जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत वारदातों को अंजाम दिया गया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 22, 2019, 10:17 AM IST

भोपाल। महिलाओं को अपना निशाना बनाकर बैग छीनने वाले लुटेरों का जहांगीराबाद पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस के मुताबिक मछली घर से दो लुटेरे ऑटो में बैठी एक महिला का पर्स छीनकर भाग गए थे. पुलिस ने फरियादी की निशानदेही पर लिली टॉकीज के पास बरखेड़ी से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देना कबूल किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

एडिशनल एसपी अखिल पटेल ने बताया कि आरोपियों की पहचान सोहन और सोनू बाथम और गुलशन बुंदेला के रूप में हुई है. बीती रात संदेह के आधार पर आरोपियों को लिली टॉकीज के पास से हिरासत में लिया गया था.

आरोपियों ने अब तक 7 लूट की वारदातों को कबूल किया है. जिसमें पिपलानी, अशोका गार्डन, एमपी नगर, टीटी नगर, हबीबगंज और जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत वारदातों को अंजाम दिया गया था. आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ में और कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना भी जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details