भोपाल।कोरोना वायरस मध्यप्रदेश में कोहराम मचा रहा है. हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हर किसी के मन में एक डर सा बैठ गया है. इस जानलेवा वायरस से सुरक्षित रहने के लिए हर कोई अपने जीवन में कई बदलाव कर रहा है. हर चीज एक बदलाव के साथ शुरू हो रही है. पहले जैसी जीवनशैली कब से शुरू होगी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. इस महामारी के दौर में खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी महिलाओं के कंधे पर आ गई है. कोरोना वायरस से बचने के लिए महिलाओं ने अपने घर-परिवार में बहुत सी चीजों को अब बदलना शुरू कर दिया है, ताकि वह अपने परिवार को जितना हो सके कोरोना संक्रमण से बचा सकें. राजस्थानी भोपाल में भी महिलाओं ने भी बहुत से आदतों में बदलाव लाना शुरू कर दिया है.
कोरोना काल ने बढ़ाई महिलाओं की जिम्मेदारी कोरोना काल में बढ़ी महिलाओं की जिम्मेदारी
कॉलेज में प्रोफेसर मंजू मेहता का कहना है कि अब हम हर चीज का बहुत ध्यान से रख रहे हैं, सावधानी बरत रहे हैं. घर के लिए खरीदी जाने वाली चीजों को बहुत सावधानी से खरीदते हैं. उनका कहना है कि इस महामारी के समय में बाजार बार-बार नहीं जा सकते हैं, एक बार में ही शॉपिंग कर रहे हैं ताकि बार-बार भीड़-भाड़ वाले इलाके में ना जाना पड़े. ऑनलाइन खरीदी चीजों को खोलने से पहले सेनेटाइज करते हैं. वहीं शॉपिंग में इस बात का ध्यान रख रहे है कि किसी भी चीज को बेवजह हाथ ना लगाएं.
ऑनलाइन मंगाईं जा रहीं सिर्फ जरूरी चीजें
वहीं गृहिणी प्रभा लहरपुरे का कहना है कि चूंकि अब हमें कोरोना वायरस के साथ ही जीना है तो हम बहुत सी चीजों में बदलाव ला रहे हैं. अपनी जरूरतों को सीमित करने की कोशिश की जा रही है. ऑनलाइन शॉपिंग में भी इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि केवल जरूरत की चीजों को ही खरीदा जाए. मॉल और भीड़ वाली जगहों में जाने से अब बचेंगे और कोशिश करेंगे कि आसपास की दुकानों से खरीदी करें. जया खरे एक वर्किंग वुमन हैं उनका कहना है कि घर और काम दोनों ही जगह पर साफ-सफाई और कोरोना वायरस से बचने की गाइडलाइन का पालन करती हैं. पहले काम से घर आने के बाद साफ सफाई में लापरवाही की जाती थी पर अब ज्यादा से ज्यादा सावधानी रखती हैं उनका कहना है कि हैंडबैग और इस्तेमाल की गई चीजों को भी सेनेटाइज करेंगे. पहले यह सब चीजें महीने 2 महीनों में ही साफ की जाती थी पर अब रोजाना इनकी सफाई का ध्यान रखा जाएगा.
किटी पार्टी में भी रख रहीं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
इसी तरह प्रियंका त्रिपाठी कहती हैं कि अब किटी पार्टी और गैदरिंग में यह ध्यान रखेंगे कि ज्यादा महिलाएं एक साथ ना मिलें ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और कोशिश की जाएगी कि ऑनलाइन गैदरिंग की जाए. पहले जब हम मिलते थे तो घंटों तक बैठते थे पर अब कम समय के लिए मिलेंगे साथ ही कोशिश करेंगे गिफ्ट और खाने-पीने की चीजें बाहर से ऑर्डर ना करके घर में बनी चीजों का इस्तेमाल करें. कोरोना वायरस से जितना हो सके बचने के लिए महिलाएं ज्यादा से ज्यादा सावधानियां बरत रहीं हैं. सभी का यही कहना है कि फिलहाल खुद की और परिवार की सेफ्टी ही उनकी प्राथमिकता है.