मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला थाने में नहीं हो रही महिलाओं की सुनवाई, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार - पति पर प्रताड़ना का आरोप

राजधानी में महिला को थाने के अंदर तक नहीं घुसने दिया गया. महिला पति से पीड़ित होकर रिपोर्ट दर्ज कराने गई थी, लेकिन उसे संबंधित थाने में रिपोर्ट कराने का कहकर वापस कर दिया गया.

The victim pleaded for justice
पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

By

Published : Aug 28, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 5:44 PM IST

भोपाल। राजधानी में महिला थाने में महिलाओं की ही सुनवाई नहीं हो रही है. महिला अपने पति से प्रताड़ित होकर जब महिला थाने पहुंची, तो उसे थाने के अंदर नहीं आने दिया. महिला को उससे संबंधित थाने का हवाला देकर रफूचक्कर कर दिया गया. जिसके बाद महिला ने ईटीवी भारत की टीम से संपर्क किया. ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने कहा कि कोरोना के चलते अब थाना प्रभारी अजीता नायर के निर्देश पर थाने के अंदर किसी को भी नहीं आने दिया जा रहा है.

पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

आप लोग भी थाने की चौखट से बाहर जाएं और वहीं से बात करें. महिला ने संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, महिला उसके पति से प्रताड़ित है. महिला की तीन छोटी बच्चियां भी हैं और महिला का पति फल-फ्रूट का ठेला लगाने का काम करता है. महिला का आरोप है कि उसके पति को दूसरी महिला ने ब्लैकमेल कर अपने बस में कर लिया है, जिसके चलते वह 8 दिनों से घर नहीं आया है.

उसे बड़ी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं, घर में खाने का राशन भी नहीं है. इसी गुहार को लेकर महिला थाने पहुंची थी, लेकिन महिला को अंदर नहीं घुसने दिया. अभी तक महिला की किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं की गई है. अब देखना होगा कि कोरोना डर से महिला थाने में लोगों को न्याय मिलता है कि नहीं. फिलहाल हालात जस के तस बने हुए हैं.

Last Updated : Aug 28, 2020, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details