भोपाल।राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने पुलिसकर्मियों पर झूठे केस फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उनके बीच बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है. महिला ने बताया कि वो जिस दुकान में काम करती थी, वहां के मालिक के काले कारोबार के बारे में उसे पता चल गया था. तभी से उसे नौकरी से निकाल दिया गया और परेशान किया जाने लगा.
महिला ने बताया कि उसने सीएम हेल्फलाइन में मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे थाने में मौजूद कराने और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने के लिए पुलिसकर्मी घर पहुंचा. सामने आए वीजियो में पुलिसकर्मी भी पुलिसकर्मी यह कहते हुए सुनाई पड़ रहा है कि 'इससे अच्छा वह उसे 2-4 तोला सोना रखकर केस में फंसा देता'
कब का है वायरल वीडियो
मामला लगभग 2 महीने पूर्व का है. उसके बाद पुलिसकर्मी सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत के निराकरण के लिए महिला के घर गया गई थी. इसी दौरान का वीडियो बताया जा रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी यह कहता हुआ सुनाई पड़ रहा है कि 'मैं चाहता तो तीन-चार तोला सोना और चांदी रखकर तभी उसे जेल भिजवा देता। तुम लोग कुछ नहीं कर पाते'
पुलिस की सफाई
थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया का कहना है कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद बार-बार उन्हें ऊपर से प्रेशर आ रहा था, जिसके चलते इस मामले का निराकरण के लिए कॉन्स्टेबल को अधिकारियों के निर्देश पर उसके घर भेजा गया था. उसे थाने में आने के लिए कहा गया था, ती थाने में बयान दर्ज कराके मामले का निराकरण करने मे सहयोग करें. लेकिन बार-बार कहने पर महिला नहीं माने इसलिए आवेस में आकर सिपाही ने ये शब्त कह दिए.