मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम से मांगी मदद तो पुलिस की मिली धमकी, वीडियो आया सामने - woman threatened in bhopal

कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने पुलिसकर्मियों पर झूठे केस फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उनके बीच बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है.

Police constable
पुलिस कांस्टेबल

By

Published : Feb 8, 2021, 10:38 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने पुलिसकर्मियों पर झूठे केस फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उनके बीच बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है. महिला ने बताया कि वो जिस दुकान में काम करती थी, वहां के मालिक के काले कारोबार के बारे में उसे पता चल गया था. तभी से उसे नौकरी से निकाल दिया गया और परेशान किया जाने लगा.

महिला ने बताया कि उसने सीएम हेल्फलाइन में मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे थाने में मौजूद कराने और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने के लिए पुलिसकर्मी घर पहुंचा. सामने आए वीजियो में पुलिसकर्मी भी पुलिसकर्मी यह कहते हुए सुनाई पड़ रहा है कि 'इससे अच्छा वह उसे 2-4 तोला सोना रखकर केस में फंसा देता'

कब का है वायरल वीडियो

मामला लगभग 2 महीने पूर्व का है. उसके बाद पुलिसकर्मी सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत के निराकरण के लिए महिला के घर गया गई थी. इसी दौरान का वीडियो बताया जा रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी यह कहता हुआ सुनाई पड़ रहा है कि 'मैं चाहता तो तीन-चार तोला सोना और चांदी रखकर तभी उसे जेल भिजवा देता। तुम लोग कुछ नहीं कर पाते'

वायरल वीडियो

पुलिस की सफाई

थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया का कहना है कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद बार-बार उन्हें ऊपर से प्रेशर आ रहा था, जिसके चलते इस मामले का निराकरण के लिए कॉन्स्टेबल को अधिकारियों के निर्देश पर उसके घर भेजा गया था. उसे थाने में आने के लिए कहा गया था, ती थाने में बयान दर्ज कराके मामले का निराकरण करने मे सहयोग करें. लेकिन बार-बार कहने पर महिला नहीं माने इसलिए आवेस में आकर सिपाही ने ये शब्त कह दिए.

ज्वेलरी दुकान में करती थी काम

आरोप लगाने वाली महिला कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोने चांदी की दुकान में काम करती थी, जिसके ऊपर दुकान के संचालकों द्वारा चोरी का आरोप लगाया गया था. इसके चलते हैं इसकी शिकायत थाने में की गई थी. लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया, जिस कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत

दुकानदार का आरोप था कि महिला ने चोरी गहने अपने गुरु भाई दे दिए हैं, जिसके चलते उसके गुरु भाई और महिला को पुलिस पुलिस थाने लेकर आई थी और पूछताछ करते छोड़ दी थी. उसके बाद महिला ने गुरु भाई की बहन के मोबाइल से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी थी.

बिना वारंट थाने में रखने का आरोप

महिला का आरोप है कि सोना व्यापारी के अवैध काम के बारे में उसे पता चल गया है, जिसके चलते सब उसे फंसाना चाहते हैं. पुलिस वाले उसका साथ दे रहे हैं, इसी के चलते वह डरी हुई है और अपने बच्चे के साथ दर-दर भटक रही है. महिला ने आरोप लगया कि उसे और उसके बच्चे 3 दिन बिना वारंट के कोलार थाने में रखा और मारपीट की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details