भोपाल। राजधानी भोपाल की लाइफ लाईन कही जाने वाली बीसीसीएल बस में चोरी की घटना कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है, पिछले कुछ दिनों से महिला चोर गिरोह काफी सक्रिय हैं. इसी क्रम में चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक महिला पर्स चोरी करती हुई दिखाई दे रही है.
BCCL बस में शातिर महिला ने उड़ाया पर्स, CCTV में कैद वारदात - case of theft
राजधानी भोपाल में बस में चोरी करने का मामला सामने आया है. एक महिला सीसीटीवी में दूसरी महिला का पर्स पार करती नजर आ रही है.
महिला चोर ने पार किया पर्स
महिला ने बड़े ही शातिर तरीके से अपने दुपट्टे का सहारा लेते हुए पास खड़ी महिला का पर्स पार कर देती है, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला बिना डरे यात्रियों से भरी बस में बड़ी शातिर तरीके से बैग के अंदर से पर्स चोरी कर रही है. चूना-भट्टी पुलिस ने इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है.