भोपाल।राजधानी भोपाल के छोला थाना क्षेत्र स्थित चांदी बाड़ी झुग्गी से एक मामला सामने आया है, जहां पर एक महिला ने दारू पीकर पास में रहने वाले दो झुग्गियों को आग के हवाले कर दिया. जिसमें रखी 2 गाड़ी समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
पुरानी रंजिश को लेकर महिला ने मारना चाहा लोगों को
महिला जिसने दारू पीकर हंगामा किया और आग लगाई वह उन दोनों मजदूर भाइयों को मारना चाहती थी, क्योंकि आए दिन उनका झगड़ा होता रहता था. महिला उसका बदला लेना चाहती थी और उन्हें जलाकर मारना चाहती थी. जिसके बाद जब महिला ने झुग्गी में आग लगाई तो बच्चे ने देख लिया और सभी घर से बाहर भाग गए.
महिला ने झुग्गी में लगाई आग महिला की रहवासियों ने की पिटाई
दारू पीकर आग लगाने वाली महिला को रहवासियों ने आग लगाने के बाद भागते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद महिला की रहवासियों ने जमकर पिटाई कर दी और महिला को थाने में ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया.
पांच फायर बिग्रेड की मदद से आग पर पाया गया काबू
आग बुझाने के लिए 5 फायर बिग्रेड की मदद से काबू पाया गया. एक फायर बिग्रेड छोला स्टेशन से दो फतेहगढ़ से वहीं कबाड़खाना और बैरागढ़ से भी फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाया गया.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
टंकियों के फटने से आग बेकाबू हो गई थी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लगभग 12 बजे फायर बिग्रेड की टीम को सूचना दी गई. फायर बिग्रेड की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बड़ा नुकसान होने से बचा लिया, नहीं तो और झुग्गियां आग के हवाले हो जाती. हालांकि इसमें दोनों भाइयों की झुग्गी आग के हवाले हुई, जिससे उनका लाखों का नुकसान हुआ. आसपास की झुग्गियां भी आंशिक रूप से आग से प्रभावित हुई हैं.