मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने अपने ही जेठ की दुकान में लगवाई थी आग, 6 माह बाद आरोपी गिरफ्तार - भोपाल में आगजनी का खुलासा

शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने पूर्व में अपने ही जेठ की दुकान में आग लगवा दी. जिसके 6 महीने बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

woman-set-fire-to-her-own-elder-brother-shop-police-arrested-accused
महिला ने अपने ही जेठ की दुकान में लगवाई आग, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 26, 2020, 11:25 AM IST

भोपाल। राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने पूर्व में अपने ही जेठ की दुकान में आग लगवा दी. बता दें कि महिला के पति और उसके जेठ की बाइक मेकैनिक की दुकान थी, जेठ की दुकान महिला के पति की दुकान से ज्यादा चलती थी, जिसके कारण उसने आग लगवा दी, इस आगजनी में कुल 6 बाइक जलकर राख हो गईं.

महिला ने अपने ही जेठ की दुकान में लगवाई आग, आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक महिला ने जहांगीराबाद के तीन लड़कों को इस काम को करने के लिए दो हजार रुपए दिए, जिससे उन्होंने पेट्रोल खरीदा और कमला नगर स्थित उसके जेठ की दुकान में आग लगा दी.

थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी, लेकिन 6 माह बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी भोपाल के जहांगीराबाद के रहने वाले हैं, वहीं इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी सहित आग लगवाने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details