मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एयरपोर्ट पर खो गया था सोने का कंगन, महिला यात्री ने लौटाया - भारतीय विमानतल प्राधिकरण

राजा भोज एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री का सोने का कंगन खो गया था, जिसके बाद सोफिया ने फोन पर मैनेजर को कहा कि सोने का कंगन सामान के साथ फंसा हुआ था. जिसके बाद मैनेजर ने जानकारी भारतीय विमानतल प्राधिकरण को दी. और फिर महिला यात्री को उसका कंगन सौंपा गया.

bhopal-raja-bhoj-airport
राजा भोज एयरपोर्ट

By

Published : Jan 20, 2021, 10:25 PM IST

भोपाल ।राजा भोज एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री का सोने का कंगन खो गया था. जिसके बाद सोफिया खान नाम की महिला की ईमानदारी की जमकर तारीफ हो रही है. दरअसल घटना 7 जनवरी है जब फ्लाइट में यात्रा के दौरान एक महिला का सोने का कंगन खो गया था. जिसके बाद एयरपोर्ट सहित फ्लाइट पर कर्मचारियों ने हर ओर खोजा लेकिन उस समय किसी को कंगन नहीं मिला.

भोपाल एयरपोर्ट का ट्वीट

सोफिया खान ने फोन कर दी जानकारी

सोने के कंगन की जानकारी 8 जनवरी को विमानतल पर मौजूद ड्यूटी मैनेजर के पास सोफिया खान ने फोन कर दी. सोफिया ने फोन पर मैनेजर को कहा कि सोने का कंगन सामान के साथ फंसा हुआ था. जिसके बाद मैनेजर ने जानकारी भारतीय विमानतल प्राधिकरण को दी. और फिर महिला यात्री को उसका कंगन सौंपा गया.

भोपाल एयरपोर्ट ने ट्वीट कर की तारीफ

सोफिया खान के पास विमानतल का नंबर नहीं था. ऐसे में उन्हें भारतीय विमानतल प्राधिकरण को संपर्क करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. भोपाल एयरपोर्ट ने भी अपनी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सोफिया खान की तारीफ की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details