भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में 53 साल की दृष्टिबाधित महिला के साथ एक अज्ञात शख्स ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, पीड़िता घर पर अकेली ही रह रही थी. देर रात करीब 3:30 बजे एक अज्ञात शख्स महिला के घर की बालकनी को लांघकर घर के अंदर दाखिल हो गया और महिला को धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया. वारदात को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है.
दृष्टिबाधित 53 वर्षीय महिला बैंक मैनेजर के साथ रेप, आधी रात को घर में घुसा आरोपी - भोपाल न्यूज
भोपाल में दृष्टिबाधित 53 वर्षीय महिला बैंक मैनेजर के साथ अज्ञात शख्स ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
महिला से दुष्कर्म
वारदात के बाद महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. स्पेशल टीम ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट सहित तमाम सबूत जुटाया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है, जिस महिला के साथ ये वारदात हुई, वह बैंक में मैनेजर भी है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.