मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - बिलखिरिया थाना

भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 28, 2020, 6:21 AM IST

भोपाल।बिलखिरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बता दें कि एक 25 वर्षीय युवक ने 37 वर्षीय महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया था. महिला सरकारी नौकरी में है. वह महिला के पैसों से कई दिनों तक ऐश की जिंदगी काटता रहा. लेकिन जब शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद पीड़ता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म

जिम में हुई पीड़िता की आरोपी से दोस्ती

एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी की महिला से पहचान जिम में हुई थी. दोनों एक ही जिम में ट्रेनिंग करने जाते थे. उसी समय जान-पहचान दोस्ती में बदल गई. युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया और पैसे भी लिए. इसके बाद महिला ने जब शादी के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details