मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी की 6 लोकसभा सीट पर दिग्गजों का इन नारी शक्तियों से हैं 'मुकाबला'

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर को मैदान में उतारे जाने से मुकाबला और दिलचस्प बन गया है. एक तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह है और दूसरी तरफ नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व कर रही प्रज्ञा ठाकुर चुनौती दे रही हैं.

छह लोकसभा सीट पर नारी शक्ति से दिग्गज नेताओं का मकुाबला

By

Published : Apr 28, 2019, 12:13 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की 7 लोकसभा सीट में से 6 सीटों पर दिग्गज नेताओं का मुकाबला महिला प्रत्याशियों से हैं. ऐसे में कुछ नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. लिहाजा कांग्रेस और बीजेपी के बडे़ चेहरे प्रत्याशियों के नारी शक्ति के आगे पसीने छूट रहे हैं.

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर को मैदान में उतारे जाने से मुकाबला और दिलचस्प बन गया है. एक तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह है और दूसरी तरफ नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व कर रही प्रज्ञा ठाकुर चुनौती दे रही हैं. दूसरी तरफ पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सीधी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने वर्तमान सांसद रीति पाठक हैं. अजय सिंह चुनाव विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. जिसके चलते लोकसभा चुनाव में उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

छह लोकसभा सीट पर नारी शक्ति से दिग्गज नेताओं का मकुाबला

राजगढ़ लोकसभा पर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है.बीजेपी के रोडमल नागर वर्तमान में सांसद हैं और उनके सामने दिग्गी समर्थक मस्तानी को मैदान में उतारा हैं. जिसके चलते नागर के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही है.वहीं मंदसौर लोकसभा सीट पर भी कुछ ऐसा ही नजारा है.यहां बीजेपी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन मैदान में खड़ी हैं.

खजुराहो सीट पर सीधा मुकाबला संगठन और सियासत का है छात्र संगठन से लेकर संघ के बाद बीजेपी के संगठन में आए बीडी शर्मा पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं उनका मुकाबला राजपरिवार की कविता सिंह से हैं,बीडी शर्मा जहां एक तरफ अपनों के बीच घिरे खड़े हैं ऐसे में कविता अपने विधायक पति विक्रम सिंह नातीराजा के साथ धुआंधार प्रचार कर बीडी की मुश्किल बढ़ा रही है. भिंड सीट पर मुकाबला भी दिलचस्प है कांग्रेस के देवासीश जरा रिया और बीजेपी की तरफ से संध्या राय दोनों पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं देवाशीष अनुसूचित जाति के युवा नेता माने जाते हैं और हाल ही में अपनी अलग कार्यशैली से राजनीति में नाम कमाया है.

हालांकि प्रदेश में एक ही सीट ऐसी है जहां पर दो महिलाओं के बीच मुकाबला है हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में आए हिमाद्री सिंह बीजेपी से प्रत्याशी हैं वहीं कांग्रेस की तरफ से विमला सिंह मैदान में हैं.ये चुनाव दोनों महिलाओं की अहमियत और ताकत को स्थापित करने वाला माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details