भोपाल। राजधानी के ऐशबाग थाना क्षेत्र में तांत्रिक अनवर बाबा द्वारा महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, जहां हलाला के नाम पर दुष्कर्म करने वाले तांत्रिक और महिला के पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
राजधानी में हलाला के नाम पर फिर महिला से दुष्कर्म, तांत्रिक और पति गिरफ्तार - भोपाल से हलाला के नाम पर दुष्कर्म करने का मामला
राजधानी भोपाल में हलाला के नाम पर महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने तांत्रिक सहित महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला की शादी 7 महीने पहले हुई थी. मामला नवंबर महीने का है, जब महिला का पति उसे तांत्रिक के पास छोड़ आया था. पति ने कहा था कि तांत्रिक तुम्हारी मानसिक स्थिति सुधार देगा. महिला ने आरोप लगाया कि तांत्रिक उसके साथ 4 दिनों तक दुष्कर्म करता रहा, लेकिन ससुराल वालों से कोई पूछने तक नहीं आया.
पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि बीते 23 नवंबर को महिला के पति ने बाबा के सामने तलाक दे दिया था, लेकिन पत्नी ने उसी के साथ रहने की बात कही. उसी दौरान बाबा ने हलाला करने को कहा, जिसके बाद बाबा ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.