मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में हलाला के नाम पर फिर महिला से दुष्कर्म, तांत्रिक और पति गिरफ्तार - भोपाल से हलाला के नाम पर दुष्कर्म करने का मामला

राजधानी भोपाल में हलाला के नाम पर महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने तांत्रिक सहित महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

woman molestrated in the name of Halala
हलाला के नाम पर महिला से दुष्कर्म

By

Published : Dec 11, 2019, 4:59 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 10:44 PM IST

भोपाल। राजधानी के ऐशबाग थाना क्षेत्र में तांत्रिक अनवर बाबा द्वारा महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, जहां हलाला के नाम पर दुष्कर्म करने वाले तांत्रिक और महिला के पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

महिला की शादी 7 महीने पहले हुई थी. मामला नवंबर महीने का है, जब महिला का पति उसे तांत्रिक के पास छोड़ आया था. पति ने कहा था कि तांत्रिक तुम्हारी मानसिक स्थिति सुधार देगा. महिला ने आरोप लगाया कि तांत्रिक उसके साथ 4 दिनों तक दुष्कर्म करता रहा, लेकिन ससुराल वालों से कोई पूछने तक नहीं आया.

हलाला के नाम पर महिला से दुष्कर्म

पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि बीते 23 नवंबर को महिला के पति ने बाबा के सामने तलाक दे दिया था, लेकिन पत्नी ने उसी के साथ रहने की बात कही. उसी दौरान बाबा ने हलाला करने को कहा, जिसके बाद बाबा ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Dec 11, 2019, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details