मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आत्महत्या का हॉटस्पाट बनता जा रहा बड़ा तालाब, युवती ने लगाई छलांग - bhopal collector

भोपाल का बड़ा तालाब सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है. आज फिर एक महिला ने बड़े तालाब में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद गोताखोरों की टीम ने आनन फानन में महिला को तालाब से बाहर निकाला. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है.

woman-jumps-in-bada-pond-for-unknown-reasons
अज्ञात कारणों से बड़ा तालाब में युवती ने लगाई छलांग

By

Published : Sep 16, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 5:28 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल का बड़ा तालाब अब आत्महत्या हाटस्पॉट बनता जा रहा है बता दें कि पुलिसकर्मियों की तैनाती के बाद भी लोग कुछ दूरी पर जाकर आत्महत्या करने की नियत से तालाब में कूद जाते हैं. ऐसा ही मामला आज एक बार फिर सामने आया जहां एक महिला ने राजा भोज सेतु से आत्महत्या करने की नियत से बड़े तालाब में छलांग लगा दी. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है.

आत्महत्या का हॉटस्पाट बड़ा तालाब

पुलिस और गोताखोरों की टीम दिनभर निगरानी बनाए रखती है इसके बावजूद भी लोग कूदने का रास्ता ढूंढ ही लेते हैं और ऐसा ही मामला राजधानी भोपाल के राजा भोज सेतु से सामने आया जहां बागसेवनिया से आई एक महिला ने बड़े तालाब में आत्महत्या करने की नियत से छलांग लगा दी. वहीं वहां पर मुस्तैद गोताखोरों ने महिला को छलांग लगाते और डूबते देख तुरंत छलांग लगाते हुए महिला को तलाब से बाहर निकाला लेकिन जब तक महिला बेहोश हो चुकी थी. महिला को आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर हमीदिया अस्पताल भेजा गया जहां महिला का इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक अभी तक महिला को होश नहीं आया है इसके चलते कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है जिसके बाद पुलिस मामले की तस्दीक में जुट गई है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details