भोपाल। राजधानी के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में आज सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया.
राजधानी में संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - भोपाल न्यूज
भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला है. जिसे पुलिस ने बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव
आपको बता दें मृतका की पहचान हो चुकी है. जो शहर के मंडीदीप इलाके की रहने वाली है. डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि शव को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है. जिसके चलते मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा.