मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंसानियत शर्मसार! 78 साल की भिखारी महिला से 37 साल के लड़के ने किया रेप, आरोपी युवक को बेटा मानती थी बुजुर्ग - भोपाल में भिखारी महिला के साथ दुष्कर्म

भोपाल के हबीबगंज क्षेत्र में 78 साल की बुजुर्ग भिखारी महिला के साथ रेप (Woman Beggar Raped in Bhopal) का मामला सामने आया है. 37 साल के आरोपी ने बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया. महिला आरोपी को बेटे जैसा मानती थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

woman beggar raped in Bhopal
भोपाल में 78 साल की भिखारी महिला के साथ दुष्कर्म

By

Published : Nov 13, 2022, 9:08 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां 78 साल की बुजुर्ग महिला के साथ एक 37 साल के युवक ने दुष्कर्म (Woman Beggar Raped in Bhopal) किया है. आरोपी के जबरदस्ती दुष्कर्म करने की वजह से महिला के चेहरे और गले पर सूजन आ गया था. 5 दिन चले इलाज के बाद NGO के कर्मचारियों की मदद से पीड़िता ने FIR दर्ज कराई. जिसके बाद शनिवार रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 26 अक्टूबर की रात बुजुर्ग महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया.

आरोपी भी मांगता था भीख: हबीबगंज के सहायक पुलिस आयुक्त वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित और आरोपी सड़कों पर भीख मांगते थे और एक मंदिर के पास बैठ जाते थे. मंदिर पर ही दोनों खाना भी खाते थे. पुलिस के मुताबिक पीड़िता मंदिर के पास झोपड़ी में रहती थी, जबकि आरोपी पास की पगडंडी पर सोता था.

चोरों ने पति के सामने किया पत्नी से गैंग रेप

आरोपी को बेटे की तरह मानती थी पीड़िता:पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह खंडवा की रहने वाली है. 3 साल पहले छोटा बेटा भोपाल लेकर आया था, लेकिन उसकी मौत हो जाने के बाद बाकी दो बेटे उसका ख्याल नही रखते थे. जिससे पीड़िता बेसहारा हो गई और भीख मांग कर गुजर बसर कर रही थी. पीड़िता के अनुसार छोटे बेटे की मौत के बाद वह आरोपी का बेटे की तरह ख्याल रखती थी, उसे अपने हिस्से का खाना भी देती थी. उसे क्या पता था, जिसे वह अपना बेटा मानकर खाना खिला रही है, वही एक दिन उसका रेप कर देगा. पीड़िता के मुताबिक 26 अक्टूबर की रात 2 बजे वह अपनी झुग्गी में सो रही थी. इसी बीच आरोपी राजू आया. वह झुग्गी का पर्दा फाड़कर अंदर आया. बुजुर्ग से रोटी मांगने लगा. महिला ने रोटी न होने की बात कही तो राजु गाली-गलौज करने लगा. बुजुर्ग के साथ हाथापाई कर उसे धक्का देकर गिरा दिया और रेप किया. जब बुजुर्ग महिला ने विरोध किया तो राजू ने उसका गला दबा दिया.

(PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details