भोपाल। राजधानी के नजीराबाद थाना क्षेत्र में एक महिला ने परिचित पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है. वहीं ऐशबाग थाना क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
महिलाओं के लिए असुरक्षित राजधानी, कहीं दुष्कर्म तो कहीं छेड़छाड़ का आरोप - नजीराबाद थाना
राजधानी में छेड़छाड़ और दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नजीराबाद पुलिस थाने में एक महिला ने अपने परिचित पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस कहना है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
वहीं ऐशबाग थाने में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज हुई है. पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है कि नाबालिग कोचिंग से घर जा रही थी, तभी मनचले ने उसका पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ की.