मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Father's day wishes 2021: इन मैसेजों के साथ पापा को करें Wish, ऐसे बनाएं प्लान

हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को हम फादर्स-डे (Father's day) सेलिब्रेट करते हैं. इस बार 20 जून को फादर्स डे है. यह दिन पापा को स्पेशल एहसास कराने का दिन होता है. इस दिन आप अपने डैड को इन संदेशों के साथ गिफ्ट भेजकर उन्हें अच्छा एहसास करा सकते हैं.

Fathers day wishes 2021
फादर्स डे 2021

By

Published : Jun 18, 2021, 9:26 PM IST

भोपाल।हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को हम फादर्स-डे (Happy Father's day) सेलिब्रेट करते हैं. इस बार 20 जून को फादर्स डे है. यह दिन पापा को स्पेशल एहसास कराने का दिन होता है. हर कोई अपने-अपने तरह से अनूठे ढंग से पापा को विश करता है, क्योंकि पापा का जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता. एक पिता बरगद के पेड़ की तरह होता है, जो अपने बच्चों को हर मुसीबत से बचाता है और बच्चे भी पिता की छांव में खुद को महफूज समझते हैं.

आज ईटीवी भारत आने वाले फादर्स-डे (Father's day) पर ऐसे मैसेज बता रहा है, जिनके जरिए आप अपने पापा को विश कर सकते हैं और उन्हें स्पेशल एहसास करा सकते हैं. इन मैसेजों के साथ आप अपने पापा को कोई भी स्पेशल गिफ्ट दे सकते हैं.

  1. पापा का प्यार निराला है,
    पापा के साथ रिश्ता न्यारा है।
    इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,
    यही रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है।।
    Happy Father's day dear papa
  2. हैं समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
    मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे।
    करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
    दिल में प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे।।
    Happy Father’s Day 2021 Papa
  3. पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
    तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है।
    जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
    पिता के साथ से हर राह आसान होती है।।
    Happy Father’s Day 2021
  4. जो भूले न भुला सके प्यार
    वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार।
    दिल में जिसके मैं हूं,
    वो है मेरा सारा संसार।
    Love you papa
  5. सारा जहां है वो जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा मैं,
    मेरे प्यारे पापा हैं वो, जिनको देखकर जीना सीखा मैं।
    Happy Father’s Day 2021, Love You Papa!!
  6. अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं ?
    तोहफे में फूल दूं या गुलाबों का हार दूं।
    मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
    उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं।।
    Wish You Happy Father’s Day 2021!!
  7. तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती है,
    क्या कहें जिस्म से जान चली जाती है।
    यूं तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
    पर आंखे बंद करें तो सूरत उनकी नजर आती है।।
    Happy Father’s Day
  8. पापा मुझे यकीन है कि आप मेरे लिए कोई राजकुमार ही ढूंढेंगे,
    लेकिन मेरे लिए राजा सिर्फ आप ही होंगे।
    मुझे इतना प्यार देने के लिए आपका शुक्रिया डैडी! (Happy Father’s Day)
  9. प्यारे पापा सच्चे पापा बच्चों के संग बच्चे पापा,
    करते हैं पूरी हर इच्छा मेरे सबसे अच्छे पापा।।
    हैप्पी फादर्स डे 2021
  10. पापा आप मेरा वो गुरूर हैं जो
    कोई भी कोई भी नहीं तोड़ सकता।
    Happy Father's Day
  11. मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में,
    मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
    Happy Father's Day 2021

क्यों मनाते हैं फादर्स डे ?
फादर्स डे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस खास दिन को मनाने की प्रेरणा साल 1909 में मदर्स-डे से मिली थी. वॉशिंगटन (Washington) के स्पोकेन शहर में सोनोरा डॉड ने अपने पिता की स्मृति में इस दिन की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इस दिवस को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज (President Calvin Coolidge) ने साल 1924 में इसे राष्ट्रीय आयोजन घोषित किया. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने पहली बार साल 1966 में इस खास दिन को जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया.

'फादर्स डे स्पेशल' महिलाओं की जुबानी पिता की कहानी

घर पर ऐसे मनाएं फादर्स-डे
कोरोना महामारी (Corona) का वक्त है, अनलॉक (Unlock) के बाद भी अभी बाहर घूमने नहीं जा सकते तो सबसे अच्छा है घर पर ही अपने पिता को ज्यादा से ज्यादा समय दें. मोबाइल फोन छोड़कर उनके पास बैठें, पुराने एल्बम खंगाले, पुराने किस्से याद करें. जिससे आपके पापा के चेहरे पर मुस्कान तैर जाएगी. सोशल मीडिया (social media) को बाय-बाय जरूर कहें, जो प्यार उनकी गोद में सिर रख आपको मिलेगा, वो कहीं नहीं. आप इस तरह के गिफ्ट भेजकर पापा को खुश कर सकते हैं.

कार्ड के जरिए कहें दिल की बात
परिवार में पिता को काफी सख्त माना जाता है. हम उनसे प्यार तो बहुत करते हैं, लेकिन कभी जता नहीं पाते हैं. फादर्स-डे (Father’s Day) पर आप अपने पिता को एक शानदार कार्ड (card) देकर अपने दिल की बात कह सकते हैं. अगर यह कार्ड आप हाथ से बनाएं तो उन्हें काफी अच्छा लगेगा. इस कार्ड में आप वे सभी बातें लिख सकते हैं, जिन्हें आप काफी समय से अपने पिता से कहना चाह रहे हों.

हाथ से बना केक खिलाएं
आप अपने पापा को अच्छा फील कराने के लिए एक छोटी सी पार्टी रख सकते हैं. इस समय को और खूबसूरत बनाने के लिए अपने हाथों से बना केक भी खिला सकते हैं. या खुद घर पर खाना खिलाकर बनाएं.

पापा को गिफ्ट करें पसंदीदा कपड़े
आप अपने पापा की पसंद के रंग के कपड़े तोहफे में गिफ्ट कर सकते हैं. शर्ट, कुर्ता-पायजामा, जैकेट जो भी आपके पापा को पसंद आए, उन्हें तोहफे में दें. अगर आपके डैड कूल हैं तो अच्चे कैप्शन की टी शर्ट भी पापा को दे सकते हैं.

स्मार्ट वॉच या नया फोन करें गिफ्ट
आजकल स्मार्ट वॉच का क्रेज है. आप अपने पापा को स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. अगर उनका फोन पुराना या खराब हो गया हो तो नया स्मार्ट फोन गिफ्ट कर दें. नए फ्रेम का स्टाइलिश चश्मा या गॉगल्स भी आप डैड को तोहफे में दे सकते हैं. पापा अगर गाने सुनने के शौकीन हैं तो अच्छा ईयरफोन भी आप उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं.

पौधे भी कर सकते हैं भेंट
अगर आपके पिता को बागवानी (gardening) का शौकीन हैं, तो आप उन्हें पौधे भी गिफ्ट कर सकते हैं. वे जब पौधों में पानी डालेंगे और बढ़ता हुआ पाएंगे तो खुश होंगे. इससे आपका पर्यावरण प्रेम भी पूरा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details