मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम जारी, प्रदेश में सबसे ठंडा रहा दतिया - दतिया में 4 डिग्री रहा तापमान

पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी की वजह मध्यप्रदेश में सर्दी सितम ढा रही है. प्रदेशभर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसमें सबसे कम तापमान दतिया में 4 डिग्री दर्ज किया गया है.

weather department
मौसम विभाग

By

Published : Jan 29, 2021, 2:15 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. तापमान में पिछले दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. वही ठंड के साथ कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हो रही है. जो आने वाले 2 दिनों तक जारी रहेगी. मौसम विभाग की माने तो तापमान में 31 जनवरी के बाद वृद्धि हो सकती है.

कुछ जिलों मे हल्की बारिश भी दर्ज
मौसम ठंड के साथ हल्की बारीश भी ईस्टन एमपी में दर्ज की गई है. जिसमें छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सिवनी जिला शामिल है. जहां सुबहा 8 बजे तक बारीश हुई है. जिसमें 24 घंटे में छिंदवाड़ा मे 11.6 मिमी मंडला में 2.4 मिमी, सिवनी 3.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वही कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ कोहरे का असर भी देखने को मिला है. सबसे अधिक कोहरे का असर टीकमगढ़, खजुराहो और छतरपुर क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां विजिबिलिटी 500 मीटर तक पहुंच गई है.

प्रदेश के 27 शहरों में पारा 4 से 10 डिग्री तक पहुंचा
प्रदेशभर में 27 शहरो में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसमें सबसे कम तापमान दतिया में 4 डिग्री दर्ज किया गया है. रायसेन 4.6 डिग्री, सतना 4.5 डिग्री, नौगांव 4.8,खजुराहो और रीवा में 5.4 डिग्री सहित प्रदेश के 27 जगह पर तापमान 4 डिग्री से 10 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी. वहीं शीतलहर 31 जनवरी के बाद कम होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details