भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही कांग्रेस की उम्मीदवारों की सूची में नये नाम जुड़ने का दौर शुरू हो गया है. कभी बॉलीवुड जगत के सितारे सलमान खान का नाम आता है तो कभी करीना कपूर खान का लेकिन अब एक नया नाम सामने आया है फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित का.
न करीना को न राणा को, एमपी में जिताऊ उम्मीदवार को मिलेगा टिकट - प्रवक्ता स्वदेश शर्मा
कांग्रेस ने इस तरह की खबरों की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह की भ्रामक खबरें फैल रही हैं.प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा का कहना है कि ये खबरें मीडिया में हो सकती हैं लेकिन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट देने की है
कांग्रेस ने इस तरह की खबरों की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह की भ्रामक खबरें फैल रही हैं.प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा का कहना है कि ये खबरें मीडिया में हो सकती हैं लेकिन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट देने की है. उन्होंने कहा कि अभी उम्मीदवारों के नाम तय होने में वक्त है और इस तरह के नामों का उम्मीदवार बताना जल्दबाजी होगी.
फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेता सलमान खान के नामों की अटकलों को लेकर कांग्रेस का कहना है कि चुनाव के समय पर ऐसी अटकलें चलती रहती हैं. लेकिन पार्टी जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देने जा रही है. इस बार हम 25 सीटें जीतकर एक इतिहास रचाएंगे और निश्चित तौर पर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ही फिल्म कलाकारों को लेकर मांग उठाने के जवाब में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाएं अलग होती है और पार्टी की अपनी अलग रणनीति है.पार्टी ने जिताऊ उम्मीवारों को ही ट्किट दिये है.