भोपाल/ रायपुर।मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. तो वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की जीत का दावा किया है, उन्होंने कहा कि, 10 तारीख को जब नतीजे आएंगे तो एक बार फिर से कमलनाथ जी की सरकार बनेगी. वहीं छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, मरवाही में कितने रिकॉर्ड अंतरों से हम जीते हैं, बस ये देखना बचा है, बाकी जीत तय है.
मध्यप्रदेश में एक बार फिर बनेगी कमलनाथ सरकार- भूपेश बघेल - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है, उन्होंने कहा कि उपचुनाव के बाद कमलनाथ सरकार सूबे की सत्ता में वापसी करेगी.
भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री
बिहार में 94 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'एक तरफ महागठबंधन है, जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं और दूसरी तरफ ठगबंधन है जिसमें नीतीश कुमार और चिराग पासवान हैं, जो लगातार तलवार भांज रहे हैं' .