भोपाल।मध्यप्रदेश में कांग्रेस की राजनीति में सॉफ्ट हिंदुत्व को बढ़ावा देने वाले कमलनाथ हनुमान भक्त के रूप में जाने जाते हैं. कमलनाथ जब से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली है. तब से कांग्रेस की सियासत में राम और हनुमान का महत्व बढ़ गया. विधानसभा चुनाव 2018 में राम वन पथ गमन को लेकर हिंदुत्व का झंडा लेकर चलने वाली बीजेपी को घेरने वाले कमलनाथ हनुमान भक्ति के लिए जाने जाते हैं. चाहे छिंदवाड़ा में हनुमानजी की विशाल प्रतिमा स्थापित करना हो या फिर राम मंदिर के भूमि पूजन के दिन अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ कराना. जिसमें कमलनाथ की सियासत का एक अलग रंग रहा है.
मंगल के सहारे कांग्रेस
उपचुनाव में भी कांग्रेस कमलनाथ की हनुमान भक्ति को लेकर उनके फिर से मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रही है. कांग्रेस का कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने का दावा मंगलवार पर टिका हुआ है, कांग्रेस का कहना है कि चुनाव की जो घोषणा हुई है, वह मंगलवार के दिन हुई है और मंगलवार को ही मतदान हैं. तो नतीजे भी मंगलवार को ही आने हैं. कांग्रेस का दावा है कि राम भक्त हनुमान अपने भक्त कमलनाथ पर मंगल कृपा जरूर बरसाएंगे और उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाएंगे.
कमलनाथ को मिलेगा वरदान
कांग्रेस लगातार सोशल मीडिया पर उपचुनाव की घोषणा के बाद यह दावा करने में जुटी है कि प्रदेश के उपचुनाव में मंगलवार की मंगलमय छाया हनुमान भक्त कमलनाथ को मुंहमांगा वरदान देगी. इसके पीछे कांग्रेस का तर्क है कि मंगलवार 29 सितंबर 2020 को चुनाव आयोग ने प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. इस ऐलान में मंगलवार के दिन ही 3 नवंबर 2020 को मतदान होना है और मंगलवार 10 नवंबर 2020 को मतगणना यानि की चुनाव परिणाम आना है. यह कोई संयोग नहीं है. बल्कि ईश्वरीय चमत्कार है और हनुमान भक्त कमलनाथ पर राम भक्त हनुमान मंगल कृपा बरसाने वाले हैं.
हनुमान भक्त है कमलनाथः कांग्रेस
छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने 101 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा और हनुमान मंदिर का निर्माण कराया है
मुख्यमंत्री रहते हुए भोपाल में हनुमान चालीसा के 1.25 करोड़ जप का महाआयोजन