भोपाल। राजधानी में रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने संबंधित प्रस्ताव राज्यसभा में रखे जाने की बात कही, सांसद ने हबीगंज का नाम बदलकर अटल विहारी रेलवे स्टेशन रखने की सिफारिश की है.
सांसद प्रज्ञा सिंह ने हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने की सिफारिश की
रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक डीआरएम कार्यालय में आयोजित की गई, बैठक में सदस्य के रूप में भोपाल सांसद ने कई सुझाव रखे, बैठक की शुरुआत में भोपाल डीआरएम ने शॉल श्रीफल और पौधा देकर सांसद का स्वागत किया, इसके बाद पिछली मीटिंग में आए सुझाव और उनकी स्थिति को लेकर प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अवगत करवाया.
भोपाल एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं के साथ चलेगी
सुखी सेवनिया स्टेशन को डिवेलप करने की अनुमति हो चुकी है और जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा, डीआरएम के मुताबिक भोपाल से इटारसी के बीच तीसरी लाइन का काम पूरा हो चुका है, उन्होंने बताया कि आप पैसेंजर ट्रेन की जगह मेमो ट्रेन चलेगी, जिसमें स्टेशन का डिस्प्ले वॉशरूम और बैठने की व्यवस्था पहले से बेहतर होगी.
डीआरएम ने बताया कि भोपाल मंडल ने 20 नए तालाब और 10 नए उद्यान बनाए हैं, इसके अलावा कई पुराने कुओं का भी जीर्णोद्धार किया गया है, उन्होंने बताया कि ऊर्जा बिजली बचाने के क्षेत्र में भी रेलवे कई प्रयास कर रहा है, उनके मुताबिक पहले जो सालाना बिल ₹36 करोड़ आता था, वह घटकर 20 करोड़ हो गया है.