मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इसकी पत्नी उसके साथ! फिर पतियों के बीच 'खूनी घमासान' - Bhopal case

पीड़ित ऑटो चालक उमेश आरोपी ऑटो चालक प्रीतम की पत्नी को आधार कार्ड बनवाने के लिए उसे अपनी गाड़ी से लेकर गया था और वही यह बात प्रीतम को बुरी लग गई थी, जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया और आरोपी प्रीतम ने उमेश पर चाकू से हमला कर दिया.

Knife attack
चाकू से हमला

By

Published : Apr 7, 2021, 4:08 AM IST

Updated : Apr 7, 2021, 8:37 AM IST

भोपाल।राजधानी के गौतम नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हत्या के प्रयास का एक मामला सामने आया है. यह घटना दो ऑटो चालकों के बीच हुई लड़ाई का है, जिसमें आरोपी ऑटो चालक ने दूसरे ऑटो चालक पर चाकू से जानलेवा हमला किया है.

चाकू से हमला
  • पत्नी के आधार कार्ड बनवाने को लेकर विवाद

दरअसल, पीड़ित ऑटो चालक उमेश आरोपी ऑटो चालक प्रीतम की पत्नी का आधार कार्ड बनवाने के लिए उसे अपनी गाड़ी से लेकर गया था और वही यह बात प्रीतम को बुरी लग गई थी, जिसके बाद इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और आरोपी प्रीतम ने उमेश पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में उमेश को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, पुलिस ने इस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पीड़ित उमेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पत्नी उससे अलग रहती थी.

वर्चस्व की लड़ाई में बदमाश ने किया चाकू से हमला, हालत गंभीर

  • आरोपी से पूछताछ जारी

पुलिस मामले पर केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी प्रीतम ने नशे की हालत में इस वारदात को अंजाम दिया था, उससे और भी पूछताछ की जाएगी. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसकी पत्नी उमेश के साथ आधार कार्ड बनवाने गई थी, यह बात उसे अच्छी नहीं लगी, इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है.

Last Updated : Apr 7, 2021, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details