भोपाल।राजधानी के गौतम नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हत्या के प्रयास का एक मामला सामने आया है. यह घटना दो ऑटो चालकों के बीच हुई लड़ाई का है, जिसमें आरोपी ऑटो चालक ने दूसरे ऑटो चालक पर चाकू से जानलेवा हमला किया है.
- पत्नी के आधार कार्ड बनवाने को लेकर विवाद
दरअसल, पीड़ित ऑटो चालक उमेश आरोपी ऑटो चालक प्रीतम की पत्नी का आधार कार्ड बनवाने के लिए उसे अपनी गाड़ी से लेकर गया था और वही यह बात प्रीतम को बुरी लग गई थी, जिसके बाद इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और आरोपी प्रीतम ने उमेश पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में उमेश को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, पुलिस ने इस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पीड़ित उमेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पत्नी उससे अलग रहती थी.