भोपाल।भोपाल कुटुंब न्यायालय में अनोखा मामला सामने आया है. ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने नहीं जा पा रही पत्नी ने पति पर तलाक देने के लिए आवेदन कर डाला है, क्योंकि पत्नी ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी पढ़ाई के लिए नहीं जा पाई. इस बात पर नाराज पत्नी ने कुटुंब कोर्ट में तलाक देकर शादी तोड़ने का आवेदन दिया है.
इस अनोखे मामले में पत्नी ऑस्ट्रेलिया में ही जाकर पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन पत्नी की क्वालिफिकेशन पूरी नहीं होने के चलते ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिल पाया है. शादी से पहले ही ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने की बात तय हुई थी. कुटुंब न्यायालय में काउंसलर शैल अवस्थी का कहना है कि तलाक के लिए मामला कुटुंब न्यायालय में पहुंचा है. इस मामले में शादी से पहले ही पत्नी के ऑस्ट्रेलिया जाकर पढ़ने की बात पर रजामंदी हुई थी.