मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने 'selfie' लेने के बहाने पति को 3 मंजिला इमारत से धकेला ,हाथ, पैर और जबड़े में आई चोट - man injured fall from building in bhopal

भोपाल(Bhopal)। शहर के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में पत्नी ने पति को 3 मंजिला इमारत ( 3 story building)से धक्का दे दिया .हादसे में युवक को हाथ ,पांव और जबड़े में गंभीर चोट आई है . युवक के मुताबिक पत्नी ने सेल्फी लेने के बहाने 3 मंजिला इमारत से धक्का दे दिया.पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

husband injured after fall from 3 story building
selfie के बहाने 3 मंजिला इमारत से पति को धक्का

By

Published : Jul 4, 2021, 1:53 PM IST

भोपाल(Bhopal)।शहर के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पत्नी ने अपने पति को धक्का दे दिया जिसके चलते 3 मंजिला बिल्डिंग से धक्का देने के चलते पति के हाथ पैरों और जबड़े टूट गए. गंभीर स्थिति में युवक को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस के मुताबिक पति और पत्नी सेल्फी लेने के लिए छत पर चढ़े थे उसी दौरान पत्नी ने पति को धक्का दिया और पति तीन मंजिला बिल्डिंग से नीचे गिर गया. मामला प्रोफेसर कॉलोनी का बताया जा रहा है.

सेल्फी लेने के लिए छत पर चढ़े थे पति पत्नी


पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सुमन ने उसे सेल्फी लेने के लिए छत पर बुलाया था. जब वह सेल्फी लेने लगे तो पत्नी ने मुझे छत की मुंडेर पर मुंह घुमा कर बैठने को कहा और फिर सेल्फी लेने की बात कही उसके बाद सेल्फी लेते समय पत्नी ने धक्का दे दिया. पहली बार संभल पत्नी ने दूसरी बार धक्का दे दिया. युवक मुंह के बल तीन मंजिला बिल्डिंग से नीचे गिर गया जिसके चलते उसके हाथ ,पांव और जबड़े टूट गए .पूरी घटना 20 जून की बताई जा रही है.

छोटी सी गलती पर तालिबानी सजा! पिता-भाइयों ने लड़की को पेड़ से लटका लाठी-डंडों से पीटा

घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बता दे की जैसे ही पति नीचे गिरा तो फौरन पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पत्नी 5 दिन तक अपने पति के साथ रही. फिर उसके बाद पत्नी अपने मायके चली गई .जब पीड़ित पति को होश आया तो उसने पुलिस को सारी आपबीती बताई. पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

लॉकडाउन में हुई थी शादी

बता दे कि बीते लॉकडाउन में ही 30 अप्रैल को दोनो की शादी हुई थी और दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर शादी की थी.पुलिस का मामले पर कहना है कि जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details