मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में पति ने पत्नी पर चाकू से किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत - भोपाल न्यूज

राजधानी के तलैया थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. आठ महीने पहले की आरोपी की महिला के साथ शादी हुई थी.

पहले दिया तलाक, फिर चाकू मारकर की हत्या

By

Published : Oct 3, 2019, 7:04 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के तलैया थाना इलाके में एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घटना की सूचना के बाद युवती के परिजनों ने आनन- फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना कि पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती है. सही वक्त पर कार्रवाई की होती तो युवती की जान बचाई जा सकती थी.

पहले दिया तलाक, फिर चाकू मारकर की हत्या

मामला तलैया थाना क्षेत्र का है. मृतका के परिजनों ने बताया कि आरोपी की मृतका से आठ महीने पहले तलाक हो गया था. तलाक के बाद से ही आरोपी उसे परेशान कर रहा था. जिसकी शिकायत कई बार पुलिस से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले ही तलैया थाना और गौतमनगर थाना में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.


वहीं आज आरोपी दिनदहाड़े घर में घुसकर युवती पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मामले में एडिशनल एसपी मनुव्यास ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details