भोपाल।राजधानी की फैमिली कोर्ट में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. टेक्निकल ऑफिसर की हरकतों से परेशान पत्नी ने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए पिटीशन फाइल की है. पति-पत्नी के झगड़े घरेलू हिंसा पारिवारिक विवाद और अन्य विवादों के चलते कुटुंब न्यायालय में तलाक के मामले रोजाना आते हैं. लेकिन कुछ मामले ऐसे होते हैं जिनकी काउंसलिंग करते वक्त खुद काउंसलर भी हैरान हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी के फैमिली कोर्ट में आया है, जिसमें टेक्निकल ऑफिसर की हरकतों से परेशान पत्नी अपने पति के साथ रहना नर्क समझती है.
मकड़ी के जाले लगाकर पत्नी की जासूसी दरअसल पति अपनी पत्नी पर जासूसी करने के लिए घर में मकड़ी के जालों की तहकीकात करता है. ऑफिस से घर आते ही घर के कोने कोने को अच्छी तरह देखता है अगर मकड़ी के जाले साफ दिखते हैं जो पति अपनी पत्नी को बेरहमी से पिटता है. पति की इन्हीं हरकतों की वजह से परेशान होकर पत्नी ने जिला विधिक प्राधिकरण में तलाक के लिए अर्जी लगाई है.
घर में मर्दों का आना पसंद नहीं
मामले की काउंसलिंग कर रही काउंसलर सरिता राजानि ने बताया कि दंपत्ति की शादी को 15 साल हो चुके हैं. इनकी 12 साल की एक बेटी है और 9 साल का बेटा है. पति प्राइवेट कंपनी में टेक्निकल ऑफिसर है. उन्होंने बताया हाल ही में महिला ने कुटुम्भ न्यायालय में तलाक की अर्जी लगाई है. महिला ने न्यायालय को शिकायत में बताया है कि पति मकड़िया पालता है, जासूसी सीरियल देखता है और अजीबोगरीब हरकतें करता है. जिससे पत्नी तंग आ चुकी है. पति की इन्हीं हरकतों की वजह से पत्नी पिछले 4 महीनों से अपने पति से अलग रह रही है और अब पति से छुटकारा पाने के लिए उसने तलाक की अर्जी लगाई है.
काउसलिंग के दौरान नहीं हुआ समझौता
काउंसलर सरिता राजानि ने बताया कि मामले में पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग हो चुकी है. पति से बातचीत के दौरान उसकी हरकतें वाकई अजीब लगी, पति ने काउंसलिंग के दौरान कबूला कि वह इस तरह की हरकतें करता है. क्योंकि उसे अपने घर में मर्दों का आना पसंद नहीं है. वही पत्नी का कहना है कि मेरे रिश्तेदार हैं मेरा खुद का सगे भाई है और मेरे बच्चे भी अब बड़े हो रहे हैं. मैं ऐसे माहौल में नहीं रह सकती इसीलिए पति चाहे तो बच्चों को साथ में रख सकता है. ना चाहे तो मैं बच्चों की कस्टडी लेने के लिए तैयार हूं. लेकिन अब पति के साथ नहीं रहना चाहती. ऐसे में दोनों की तलाक की पिटीशन फाइल हो चुकी है.