भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद सीएम को इलाज के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिवराज सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय और कुणाल का भी सैंपल लिया गया था, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
मुख्यमंत्री के बड़े बेटे कार्तिकेय ने ट्वीट कर अपने पिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना बाबा महाकाल और भगवान वेंकटेश से की है. साथ ही कार्तिकेय ने लिखा है कि मेरी, अम्मा और भाई कुणाल की पहली कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से हमने खुद को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन किया है.