मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज की पत्नी-बेटों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, बड़े बेटे ने दी जानकारी - भोपाल न्यूज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय और कुणाल का भी सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसकी जानकारी सीएम के बड़े बेटे ने ट्वीट कर दी है.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Jul 26, 2020, 12:08 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद सीएम को इलाज के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिवराज सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय और कुणाल का भी सैंपल लिया गया था, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

मुख्यमंत्री के बड़े बेटे कार्तिकेय ने ट्वीट कर अपने पिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना बाबा महाकाल और भगवान वेंकटेश से की है. साथ ही कार्तिकेय ने लिखा है कि मेरी, अम्मा और भाई कुणाल की पहली कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से हमने खुद को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन किया है.

इसके अलाव कार्तिकेय ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि जो कोई भी साथी हमारे सम्पर्क में आए हैं. अपना टेस्ट अवश्य करवा लें. आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए बहुत धन्यवाद. आप सभी सावधानी बरतें और सुरक्षित रहे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. सीएम के संक्रमित होने के बाद कई नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. साथ ही प्रदेश भर में सीएम शिवराज के लिए पूजा-पाठ का भी दौर चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details