मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाईट कर्फ्यू लगने के बाद भोपाल में दिखा व्यापक असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा - Nocturnal curfew in Bhopal

भोपाल में नाईट कफ्यू के पहली ही रात व्यापक असर देखने को मिल रही है. सीएम शिवराज के निर्देश के बाद शनिवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है. जिसका अब शहर भर में व्यापक असर देखने को मिला है. पुलिस जवानों ने शहर भर में घूमकर तमाम बाजारों को बंद करवाया. इस दौरान कोई बी व्यक्ति सड़कों पर घूमता नजर नहीं आया.

The impact of night curfew in Bhopal
भोपाल में नाईट कर्फ्यू का दिखा असर

By

Published : Nov 22, 2020, 4:28 AM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद शनिवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है. जिसका अब शहर भर में व्यापक असर देखने को मिला है. पुलिस जवानों ने शहर भर में घूमकर तमाम बाजारों को बंद करवाया. नाइट कर्फ्यू के बाद बाजारों में सन्नाटा पसरा गया है. बाजारों और मुख्य सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद हो गई है. राजधानी भोपाल के अधिकतर बाजार रात 9 बजे से बंद होना शुरू हो गए थे. 10 बजे तक पुलिस ने शहर के तमाम बाजारों को बंद करवा दिया है. सड़कों की बात की जाए तो सिर्फ इक्का-दुक्का ही गाड़ियां चलती भी नजर आई. जहां लोग सड़कों पर नजर भी आए वहां पर पुलिस और प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई भी की. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कई सड़कों को बंद भी किया, जिससे रहवासी परेशान भी होते दिखे.

नाईट कर्फ्यू के बाद सड़कों पर पसरा सन्नाटा

MP में कोरोना की दूसरी लहर, जानिए 5 शहरों में आज से नाइट कर्फ्यू के पीछे का असल कारण

रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू

बता दे कि भोपाल, इंदौर, रतलाम, विदिशा, ग्वालियर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. रात्रिकालीन कर्फ्यू में सिर्फ इमरजेंसी सुविधा को ही छूट दी गई है. जो भी नियम तोड़ता हुआ पाया जाएगा, उस पर कानूनी कार्रवाई भी पुलिस और प्रशासन की तरफ से तैयारी की गई है.

मरीजों की संख्या में इजाफा

भोपाल में कोरोना मरीजों मे अचानक इजाफा हुआ है. पिछले 3 दिन से आंकड़ा 300 के पार आ रहा है. तो वहीं शनिवार को 297 मरीज सामने आए है. वहीं शुक्रवार को 311 मरीज सामने आए गुरुवार को 378 कोरोना के मरीज मिले जो अब तक के एक दिन के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड था.

पांच जिलों में नाइट कर्फ्यू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मेरे भाइयों-बहनों, बेटे-बेटियों, हमारे देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस फिर से तेजी से फैल रहा है. अपने प्रदेश के कुछ जिलों में इस सप्ताह तेजी से पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ी है. सीएम शिवराज ने कहा कि याद रखिये, अभी तुरंत सावधान नहीं हुए तो कोरोना हम सबको संकट में डाल देगा.

मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचने के लिए प्रदेशवासियों से प्रार्थना करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहे. क्योंकि सावधानी में ही सुरक्षा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के पांच जिलों में तेजी से कोरोना के केस बढ़े हैं. जिसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में मामले ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इसलिए राज्य सरकार ने फैसला किया है कि 21 नवंबर की रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू इन शहरों में लगाया जाएगा. सीएम ने कहा कि जब तक कोरोना के मामले कम नहीं होते हैं तब तक यह कर्फ्यू जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details