मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Congress Taunts Scindia : दूसरी लाइन से उठकर अंतिम लाइन में क्यों बैठे सिंधिया, कांग्रेस को मिला तंज कसने का मौका, जानें.. क्या है मामला - कांग्रेस को मिला तंज कसने का मौका

एनडीए में उप राष्ट्रपति के उम्मीदवार के नामांकन के दौरान का सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो मध्यप्रदेश की सियासत में धूम मचाए हुए है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैसे दूसरी लाइन से उठकर पीछे की लाइन में बैठना पड़ा. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता सिंधिया पर जमकर तंज कस रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कांग्रेस में पहली पंक्ति के नेता को बीजेपी ने अंतिम पंक्ति का बना डाला . (Why Scindia sit in last line after second line) (Congress got a chance to taunt) (Video nomination of Vice Presidential candidate)

Why Scindia sit in last line after second line
दूसरी लाइन से उठकर अंतिम लाइन में सिंधिया

By

Published : Jul 20, 2022, 6:27 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 6:41 PM IST

भोपाल।बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की अहमियत को लेकर कांग्रेस लगातार हमालवर है. कांग्रेस नेता किसी भी ऐसे अवसर को नहीं छोड़ते, जब बीजेपी में सिंधिया की स्थिति थोड़ी भी कमजोर दिखती है. ऐसे में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के नामांकन के दौरान एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसको लेकर कांग्रेस एक बार सिंधिया पर तंज कस रही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

क्या है वीडियो में :एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के नामांकन जमा करने के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ थे. सोशल मीडिया पर इसके फोटो और वीडियो जारी हुए हैं. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिंधिया पहले दूसरी कतार में बैठे हैं और फिर किसी के इशारा करने पर उठकर पीछे की कतार में चले जाते हैं. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही कांग्रेस नेताओं को मौका मिल गया.

दूसरी लाइन से उठकर अंतिम लाइन में सिंधिया

पहली कतार में बीजेपी के दिग्गज :नामांकन के दौरान पहली कतार में धनखड़ के साथ पीएम मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बैठे हैं. इसके पीछे वाली पंक्ति में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व अन्य नेता बैठे हैं. तीसरे लाइन में नगरीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अन्य नेताओं के साथ बैठे थे, लेकिन उन्हें किसी के इशारे पर अपनी सीट छोड़नी पड़ी. इसके बाद वह पीछे वाली लाइन में जाकर बैठ गए.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में 57 साल बाद कांग्रेस की 'सरकार', बुरी तरह चूक गई BJP

कांग्रेस नेता ऐसे ले रहे मजे :मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा "उसूलों पर अगर आंच आए तो टकराना जरूरी है. इतना पीछे बिठाये तो उठ कर चले जाना ज़रूरी है." पत्रकार योगेंद्र सिंह परिहार ने ट्वीट किया "कांग्रेस के महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, बीजेपी में इसलिए गए थे कि, कांग्रेस में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा था. अब बीजेपी में 'भाई साहब' कहकर उनका इतना सम्मान है कि वे पहले से ही पीछे बैठे थे, उन्हें इशारों से उठाकर और पीछे भेज दिया जाता है ! इसे सम्मान कहते हैं?" पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के आईपीएस विजय शंकर सिंह ने भी ट्वीट को री ट्वीट किया. उन्होंने लिखा है "केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस छोड़ कर, बीजेपी में इसलिए गए थे कि कांग्रेस में उनका सम्मान नहीं था. अब बीजेपी में उनका कितना सम्मान है, इस फोटो में आप उन्हे देख सकते हैं."

(Why Scindia sit in last line after second line) (Congress got a chance to taunt) (Video nomination of Vice Presidential candidate)

Last Updated : Jul 20, 2022, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details