भोपाल।बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की अहमियत को लेकर कांग्रेस लगातार हमालवर है. कांग्रेस नेता किसी भी ऐसे अवसर को नहीं छोड़ते, जब बीजेपी में सिंधिया की स्थिति थोड़ी भी कमजोर दिखती है. ऐसे में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के नामांकन के दौरान एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसको लेकर कांग्रेस एक बार सिंधिया पर तंज कस रही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
क्या है वीडियो में :एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के नामांकन जमा करने के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ थे. सोशल मीडिया पर इसके फोटो और वीडियो जारी हुए हैं. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिंधिया पहले दूसरी कतार में बैठे हैं और फिर किसी के इशारा करने पर उठकर पीछे की कतार में चले जाते हैं. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही कांग्रेस नेताओं को मौका मिल गया.
पहली कतार में बीजेपी के दिग्गज :नामांकन के दौरान पहली कतार में धनखड़ के साथ पीएम मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बैठे हैं. इसके पीछे वाली पंक्ति में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व अन्य नेता बैठे हैं. तीसरे लाइन में नगरीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अन्य नेताओं के साथ बैठे थे, लेकिन उन्हें किसी के इशारे पर अपनी सीट छोड़नी पड़ी. इसके बाद वह पीछे वाली लाइन में जाकर बैठ गए.