भोपाल।जिस तरह से कांग्रेस में पल- पल राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहे हैं और कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर पार्टी में तलाश जारी है. अशोक गहलोत की दावेदारी कमजोर पड़ने के बाद दिग्विजय सिंह एक विकल्प के तौर पर उभरे हैं. खास बात यह है कि वो हमेशा से बीजेपी का सॉफ्ट टारगेट रहे हैं. गांधी परिवार से वफादारी और संगठन पर पकड़ के लिहाज से दिग्विजय एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं. उनके नाम की अटकलें तेज़ होने पर कमलनाथ से भोपाल में जब पूछा गया तो जवाब था कि ये आपको दिग्विजय सिंह से पूछना चाहिए कि वो इच्छुक हैं कि नहीं.
क्या बोले कमलनाथ :कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह की योग्यता को लेकर भी बयान दिया कि मेरे योग्य मानने और नहीं मानने का सवाल नहीं है. असल में सवाल ये है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर दिग्विजय सिंह का नाम चलने भर से क्या असहज हो रहे हैं कमलनाथ. इस मामले को लेकर बीजेपी अब कमलनाथ के इस बयान पर सवाल उठा रही है.