भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में 29 लाख से ज्यादा महिला वोटर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. भले ही विधानसभा की दहलीज तक चुनकर गिनी चुनी ही महिला पहुंच पाती हों, लेकिन मतदान को लेकर महिलाओं का रुझान चुनाव-दर-चुनाव बढ़ रहा है. इसके बाद भी महिलाओं और बच्चियों से जुड़े अपराध चुनाव में कभी मुख्य मुद्दा नहीं बनते. ये स्थिति तब है, जब मध्यप्रदेश बलात्कार और बच्चियों के गायब होने के मामले में देश में टॉप पर है. बावजूद इस कलंक से पीछा छुड़ाने और आधी आबादी की अस्मिता से जुड़े मुद्दे को चुनावी रैलियों में जोर-शोर से नहीं उठाया जाता.
महिला अपराधों में एमपी अव्वल
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों को देखा जाए तो, 2019 में 5822 महिला अपराध दर्ज किए गए. वहीं 2018 में 6,480, 2017 में 6,526 मामले दर्ज किए गए. इसी तरह 2016 में 4,882 मामले और 2015 में 4,391 मामले दर्ज किए गए. यही वजह है कि, महिला अपराधों के मामले में मध्यप्रदेश लगातार अव्वल रहा है.
28 सीटों पर महिला मतदाताओं की स्थिति
- मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में 63 लाख 51 हजार 867 मतदाता चुनावी ताल ठोंकने वाले नेताओं की किस्मत का फेसला करेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 33 लाख 73 हजार 402 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 29 लाख 78 हजार 267 है.
- सबसे ज्यादा महिला वोटर ग्वालियर ईस्ट में हैं. यहां 1 लाख 44 हजार 245 महिला वोटर हैं.
- ग्वालियर में 1 लाख 33 हजार 746, सांवेर में 1 लाख 28 हजार 746, सुवासरा में 1 लाख 27 हजार 64, मुरैना में 1 लाख 14 हजार 617 महिला वोटर हैं.
- रायसेन के सांची में 1 लाख 12 हजार 392 महिला मतदाता हैं, वहीं आगर मालवा में 1 लाख 5 हजार 335 महिला मतदाता हैं.
महिलाओं की राजनीतिक हिस्सेदारी
- 2018 के विधानसभा चुनाव में 2,899 कुल उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिनमें से 250 महिलाओं ने चुनाव मैदान में ताल ठोकी थी और 17 महिला विधायक निर्वाचित हुईं थी, जबकि 2013 के विधानसभा चुनाव में 31 महिला विधायक चुनी गई थीं.
- 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा था, जिनमें से 22 विधायक बनीं. वहीं कांग्रेस ने 21 महिलाओं को टिकट दिया था, जिसमें से 6 महिलाएं विधानसभा पहुंची थीं.
महिलाओं का वोटिंग परसेंटेज
- 2018 में प्रदेश में 2 करोड़ 41 लाख 31 हजार 467 महिला मतदाता थीं, जिसमें से 1 करोड़ 78 लाख 60 हजार 401 महिला मतदाताओं ने वोट डाला था. यानी करीब 74.1 फीसदी महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
- 2013 के विधानसभा चुनाव में 70.11 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया था. प्रदेश में कुल 72 फीसदी मतदात हुआ था.
किस चुनाव में कितनी महिलाएं बनीं विधायक
- 2018 में 19 महिला विधायक
- 2013 में 33 महिला विधायक
- 2008 में 22 महिला विधायक
- 2003 में 19 महिला विधायक
- 1998 में 23 महिला विधायक