भोपाल। उपचुनाव में आये नतीजों ने जहां बीजेपी (BJP) खेमे में खुशी का माहौल है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया था कि चुनाव जीते नहीं हैं बल्कि लूटे हैं. अब सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chauhan) पूर्व सीएम को जवाब दिया है. सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के खिसकते जनाधार और हो रही हार से कमलनाथ जी बौखला गए हैं.
कमलनाथ ने किया मतदाताओं का अपमान
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ (Kamal Nath) पर पलटवार करते हुए कहा कि, कल उन्होंने कहा पृथ्वीपुर, जोबट भारतीय जनता पार्टी ने जीता नहीं लूटा है. ये जनता का अपमान है, जनादेश (voters) का अपमान है, लोकतंत्र (democracy) का अपमान है, कांग्रेस और कमलनाथ जी हार पचा नहीं पा रहे हैं. आखिर जनता ने हमें वोट दिया है; क्या पृथ्वीपुर और जोबट की जनता को अपमानित करने का हक कमलनाथ को है? लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं, क्या जनता लूटती है, चुनाव? कमलनाथ जी के इस बयान की मैं घोर निंदा करता हूं, राजनीति में हार और जीत लगी रहती है; खिलाड़ी भाव से रहना चाहिए.