भोपाल।पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल ने प्रदेश की शिवराज सरकार से मांग की है कि प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारों की भर्ती शुल्क मुक्त की जाए. यदि सरकार ऐसा करती है तो हम सरकार का अभिनंदन करेंगे. पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि प्रदेश में अभी भी ओबीसी वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. दरअसल, यह सरकार धोखे से बनी है. इनके पास विकास को कोई एजेंडा नहीं है.
ईवेंट पर करोड़ों खर्च कर रही है सरकार :पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि प्रदेश में सरकार वनों में विचरण कर रही है. सरकार अपनी पार्टी के ईवेंट पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. कर्ज पर कर्ज लिया जा रहा है. आज मध्यप्रदेश कर्ज के जाल में फंस चुका है. पटेल ने सीएम शिवराज की मामा वाले पोस्टर पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में माफिया राज चल रहा है. सरकार माफिया के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि बुलडोजर मामा के पोस्टर लगाने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अगर बुलडोजर ही चलाना है तो अपनी पार्टी के उन नेताओं के घरों पर चलाएं जो प्रदेश में बेतहाशा खनन कर रहे हैं. नदियों को खोखला किया जा रहा है. पहाड़ों को नष्ट किया जा रहा है.