मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज का घुटने टेकना जरूरी या मजबूरी, सियासी बवाल की इनसाइड स्टोरी

मंदसौर की सुवासरा विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के घुटने टेकने को लेकर सियासत तेज हो गई है. विपक्ष सीएम शिवराज पर निशाना साध रहा है. तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने भी इसका जवाब दिया है. आखिरकार शिवराज सुवासरा में इस रूप में क्यों दिखाई, इसकी कई वजहें हैं. ये शिवराज के लिए जरूरी था या मजबूरी जाननें के लिए पढ़ें पूरी खबर..

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Oct 10, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 8:52 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार का भविष्य तय करने वाले उपचुनाव में बीजेपी की राह आसान नहीं है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में आए तमाम नेता उपचुनाव में अब भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं. भले ही सिंधिया समर्थकों को बीजेपी की तरफ से टिकट मिल गया हो, लेकिन के अंदर पूरी तरह रच-बस नहीं पाए हैं. इसकी वजह कहीं ना कहीं उन बीजेपी नेताओं की नाराजगी भी है, जिनका टिकट कटा है. लिहाजा बीजेपी को भितरघात का खतरा बना रहता है. इस खतरे को दूर करने के लिए सीएम शिवराज तमाम हथकंडे अपना रहे हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण अब सीएम शिवराज की सभाओं में भी देखने को मिल रहा है, कुछ ऐसा ही मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट पर देखने को मिला.

शिवराज ने झुकाया शीश

शुक्रवार को उपचुनाव वाली सीट सुवासरा में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अचानक मंच पर घुटनों के बल बैठ गए. पंद्रह दिन में दूसरी बार कार्यकर्ता सम्मेलन में सुवासरा पहुंचे शिवराज ने घुटनों के बल बैठकर कार्यकर्ताओं को नमन किया. अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए सीएम शिवराज ने कहा 'मैं दिल से ज्यादा और दिमाग से कम राजनीति करता हूं और आज मेरा दिल कह रहा है, ''शिवराज यहां बैठकर शीश झुकाकर मंदसौर और नीमच की जनता को प्रणाम कर और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दो.''

घुटने टेकना 'जरूरी और मजबूरी'

माना जा रहा है कि शिवराज का सुवासरा में चुनावी सभा में घुटनों के बल बैठना उनके लिए जरूरी और मजबूरी दोनों ही था. सुवासरा एक ऐसी सीट है, जो पिछले चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर हरदीप सिंह डंग ने महज 350 वोटों के अंतर जीती थी है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार राधेश्याम पाटीदार को शिकस्त दी थी. अब डंग बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में इस सीट पर भाजपा की राह पहले से ही आसान नहीं है. वहीं पार्टी के कोर कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी सामने आई है. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान ने घुटनों के बल झुककर एक इमोशनल कार्ड खेला है.

'जातिगत समीकरण साधने की कोशिश'

जातिगत समीकरण के हिसाब से देखा जाए तो यहां पाटीदार समाज के करीब 35 हजार, सोंधिया राजपूत समाज के करीब 40 हजार और पोरवाल जैन समाज के 27 हजार मतदाता हैं. कांग्रेस ने इस बार राकेश पाटीदार पर दाव लगाया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस पाटीदार समाज की बीजेपी से नाराजगी का फायदा उठाना चाहती है. क्योंकि पाटीदार समाज में इस बात को लेकर नाराजगी है कि बीजेपी ने राधेश्याम पाटीदार का टिकट काटकर उनके समाज को अनदेखा किया है. लिहाजा सीएम शिवराज सिंह चौहान इस सीट पर पूरा जोर लगा रहे हैं.

28 सीटों पर दिखेगा असर

मुख्यमंत्री शिवराज अच्छी तरह से इन चुनावों की अहमियत जानते हैं. वे ये भी जानते हैं कि सिंपैथी कार्ड के सहारे कैसे चुनाव जीता जाता है. जब उपचुनाव में शिवराज ही पार्टी के चेहरा हैं, तो कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने, उनको एकजुट करने और वोटरों को रिझाने के लिए शिवराज ने एक मास्टर स्ट्रोक लिया है. भले ही शिवराज ने सुवासरा में मंच पर बैठे हो, लेकिन इसका असर सभी 28 विधानसभा सीटों पर होगा.

विपक्ष ने साधा निशाना

विपक्ष सीएम शिवराज के इस कदम पर चुटकी ले रहा है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि 'यदि नेता जनता को झूठे सपने, झूठे सब्ज़बाग़ ना दिखाये, झूठी घोषणाएं ना करे, झूठे चुनावी नारियल ना फोड़े, जनता से किये अपने हर वादे को वचन समझ पूरा करे, जनता को झूठे- लच्छेदार भाषण परोसकर मूर्ख ना समझे, अपनी सत्ता लोलुपता के लिये सौदेबाज़ी से जनादेश का अपमान कर राजनीति को कलंकित ना करे, जनहित उसके लिये सदैव सर्वोपरि हो तो जनता उसे हमेशा सर आंखों पर बैठाती है, अपने सर का ताज बनाती है, उसको घुटने टेकने की कभी ज़रूरत ही नहीं पड़ती है.'

वहीं कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि 'अभी से घुटने टेक दिए 10 नवंबर का इंतजार तो कर लेते.'

सीएम शिवराज का पलटवार

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ''अहंकार कांग्रेस को मुबारक हो. मैं दिमाग से राजनीति नहीं करता हूं. मंदसौर की जनता ने सुवासरा को छोड़कर बाकि सभी सीटों पर बीजेपी को एक तरफ जिताया था. सुवासरा पर भी चंद वोटों से हार-जीत हुई थी. लिहाजा जनता का आभार प्रकट करने के लिए शीश झुकाया. रीवा में भी किया था. एक बार नहीं लाख बार करूंगा.''

शिवराज सिंह चौहान , मुख्यमंत्री

हाथ में नारियल लेकर चलता हूं शैंपेन की बोतल नहींः सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान यहीं नहीं रुके. कमलनाथ के नारियल वाले तंज पर पटलवार करते हुए कहा कि ''नारियल पवित्रता का प्रतीक है. हमारी सरकार विकास कार्य कर रही है और हाथ में नारियल ही तो है, कोई शैंपेन की बोतल थोड़े है.''

Last Updated : Oct 10, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details