भोपाल। जन अभियान परिषद की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सवाल किया कि आखिर जन अभियान परिषद की ही इतनी शिकायतें क्यों हैं? अगर मामलों की जांच कराई जाए तो जो गड़बड़ियां अभी तक सामने नहीं आई हैं, वे भी सामने आ जाएंगी. सीएम ने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि इसे किसी पार्टी से नहीं जोड़ें, बल्कि आप सच्चाई का साथ दें.
जन अभियान परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने पूछा सवाल, क्यों हुईं इतनी गड़बड़ियां? - Why are so much disturbances?
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जन अभियान परिषद में काम करने वाले सभी लोगों को खुद आत्मचिंतन करना चाहिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जन अभियान परिषद के सदस्यों को खरी-खरी बातें भी कही.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जन अभियान परिषद में काम करने वाले सभी लोगों को खुद आत्मचिंतन करना चाहिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जन अभियान परिषद के सदस्यों को खरी-खरी बातें भी कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में और भी कई एनजीओ हैं, जन अभियान परिषद भी एक तरह का एनजीओ ही है, तो फिर इसके खिलाफ ही इतनी शिकायत क्यों?
सीएम ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के नाम उनके पास हैं, कहा जा रहा है कि जांच करा लें, अगर जांच कराई जाती है तो सभी की 'कलई' खुल जाएगी, जो आज तक किसी को पता नहीं है.
हालांकि इस सब के बावजूद बैठक में मुख्यमंत्री ने न तो परिषद को क्लीन चिट दी और न ही उसके खिलाफ जांच कराने के संबंध में कुछ कहा. बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय जनअभियान परिषद में गड़बड़ियों का मुद्दा कांग्रेस पार्टी ने खुद जोर-शोर से उठाया था.