मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BIG NEWS : व्यापमं कांड को उठाने वाले व्हिसल ब्लोअर डॉ.आनंद राय दिल्ली से गिरफ्तार, निलंबित भी कर दिया

व्यापम कांड को जोर-शोर से उठाने वाले व्हिसल ब्लोअर (Whistle Blower)डॉ. आनंद राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. हाल ही में उन्होंने TET पेपर लीक मामले में आवाज उठाई थी. आनंद राय  को भोपाल की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार देर रात दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया है. शुक्रवार दोपहर बाद उन्हें भोपाल में कोर्ट में पेश किया जाएगा. आनंद राय की गिरफ्तारी से मध्यप्रदेश की सियासत गर्मा गई है. (Whistle blower Dr. Anand Rai arrested) ( Whistle blower Dr. Anand Rai suspend)

Whistle blower Dr. Anand Rai arrested
व्हिसल ब्लोअर डॉ.आनंद राय दिल्ली से गिरफ्तार

By

Published : Apr 8, 2022, 12:17 PM IST

भोपाल। व्हिसल ब्लोअर (Whistle Blower)डॉ.आनंद राय को भोपाल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच की टीम भोपाल के लिए रवाना हो गई है. शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस उन्हें भोपाल लेकर पहुंचेगी. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने राय को निलंबित कर दिया है. निलंबन की वजह निरीक्षण के दौरान उनकी अस्पताल में अनुपस्थिति बताई गई है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के टीईटी पेपर लीक मामले में आनंद राय और कांग्रेस नेता केके मिश्रा के खिलाफ मुख्यमंत्री के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम ने एफआईआर दर्ज कराई है. इन दोनों ने सोशल मीडिया पर पेपर लीक मामले में मरकाम की भूमिका पर सवाल उठाए थे.

हाल ही में TET पेपर लीक मामला उठाया :भोपाल क्राइम ब्रांच के टीआई अनूप उइके और सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र वर्मा ने आनंद राय को नई दिल्ली के होटल काबली से हिरासत में लिया. TET पेपर लीक मामले में आनंद राय औऱ केके मिश्रा ने मरकाम पर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि स्क्रीनशॉट मरकाम के मोबाइल फोन में कैसे आया. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने भी अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग की थी. अभ्यर्थियों ने दावा किया था कि परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए उनसे पैसों की मांग की गई.

डॉ आनंद सहित कांग्रेस नेता केके मिश्रा के खिलाफ अजाक थाने में केस दर्ज है : सोशल मीडिया पर पीईबी के कथित तौर पर पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री के उप सचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम ने 27 मार्च को कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा व आनंद राय पर अजाक थाने में मामला दर्ज कराया था. मिश्रा व राय पर एट्रोसिटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई थी. बाद में मामले को क्राइम ब्रांच में शिफ्ट कर दिया गया था. क्राइम ब्रांच गुरुवार देर रात डॉ. आनंद राय को दिल्ली के होटल से गिरफ्तार किया. शुक्रवार को टीम उन्हें भोपाल की कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस को उन्हें हिरासत में लेने के 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश करना होगा।

व्हिसल ब्लोअर डॉ.आनंद राय दिल्ली से गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : MP में पकड़े गए थे JMB के 4 आतंकी, NIA करेगी मामले की जांच

कांग्रेस नेता तन्खा ने किया गिरफ्तारी का विरोध : डॉ. आंनद राय की गिरफ्तारी को राज्यसभा सांसद व सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा ट्वीट कर आपत्ति दर्ज की है. उन्होंने लिखा कि- आश्चर्यजनक आनंद के अनुसार मप्र पुलिस दिल्ली के होटल से उन्हें बिना किसी वारंट के अरेस्ट किया है. तन्खा ने लिखा है कि मुझे कपिल सिब्बल जी का भी फोन आया. ये गैरकानूनी प्रतीत होता है. उन्होंने लिखा कि मप्र पुलिस और शासन का ये दिवालियापन दर्शाता है. (Whistle blower Dr. Anand Rai arrested) ( Whistle blower Dr. Anand Rai suspend)

ABOUT THE AUTHOR

...view details