भोपाल। राजधानी भोपाल में इन दिनों पुलिस सबसे ज्यादा वाहन चोरों के आतंक से दो चार हो रही है. वाहन चोरों ने इस साल जनवरी से लेकर अब तक एक हजार से ज्यादा वाहन चोरी की वारदात को (Crime in capital) अंजाम दिया है. आलम यह है कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में वाहन चोरों के खिलाफ डीआईजी को इनाम घोषित करना पड़ा है. इसके बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली ही हैं. हालांकि कुछ मामलों में पुलिस ने वाहन चोरों का पर्दाफाश किया है और उन्हें सलाखों के पीछे भी पहुंचाया है.
जनवरी से अब तक 1030 वाहन चोरी
राजधानी भोपाल में वाहन चोरों का गैंग सक्रिय है. हर दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के मामले सामने आ जाते हैं. आलम यह है कि पिछले 11 महीनों में ही चोरों ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों से 1030 दो पहिया वाहन चोरी किए हैं. भोपाल पुलिस के वाहन चोर अभियान के तहत शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जारी किए हैं. लेकिन सीसीटीवी फुटेज के बाद भी पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस की टीमें तस्वीरों के आधार पर इन वाहन चोरों की तलाश कर रही है.
भोपाल एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि शहर भर में जितनी भी व्हीकल चोरी की घटना हुई है. उसे लेकर पुलिस आरोपियों की क्रिमिनल रिकॉर्ड के तहत उनके दस्तावेज खंगाल रही है. हाल ही में पुलिस ने एमपी नगर में दो वाहन चोरी की घटना का खुलासा किया. इसके साथ ही भोपाल पुलिस ने पिपलानी थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को डिटेक्ट किया है. साथ ही पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.