मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक अप्रैल से एमपी में शुरू होगी गेहूं की खरीदी, जान लें ये जरूरी नियम - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल और इंदौर के बाद एक अप्रैल से पूरे प्रदेश में एमएसपी पर गेहूं खरीदी का काम शुरू किया जाएगा. इस बार प्रदेश के 24 लाख से ज्यादा किसानों ने गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

गेहूं की खरीदी
गेहूं की खरीदी

By

Published : Mar 31, 2021, 11:02 AM IST

Updated : Mar 31, 2021, 11:25 AM IST

भोपाल। एक अप्रैल से पूरे प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का काम शुरू होने जा रहा है. इस बार प्रदेश के 24 लाख से ज्यादा किसानों ने गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. कोविड-19 के कारण खरीदी केंद्रों पर बचाव की तमाम सावधानियां रखने के निर्देश दिए गए हैं. किसानों को एसएमएस भेजकर केंद्र पर आने के लिए तारीख और समय भेजा जाएगा. साथ ही किसानों की समस्याएं दूर करने के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है.

गेहूं खरीदी के लिए किए गए हैं इंतजाम
प्रदेश में उपार्जन का काम 4529 केंद्रों पर होगा. हालांकि, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल के मुताबिक जरूरत पड़ने पर केंद्रों की संख्या बढ़ाई और घटाई जा सकती है.

  • किसानों से 1975 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीदी की जाएगी.
  • फसल बेचने के संबंध में किसान को समस्या आने पर टोल फ्री सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर किसान अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
  • उपार्जन को लेकर कोई समस्या आने पर राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसका नंबर 0755- 2551471 है.
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को उपज के भुगतान के लिए परेशान ना होना पड़े ऐसी व्यवस्था बनाएं.
  • सभी किसानों से अपील की गई है कि वे मास्क लगाकर ही खरीद केंद्र पर पहुंचे और शारीरिक दूरी का पालन करें.
  • खरीद केंद्रों पर किसानों की भीड़ को रोकने के लिए पिछले बार की तरह एसएमएस भेज कर खरीद का सिस्टम बनाया गया है.
  • किसानों का पूरा लेखा-जोखा कंप्यूटर में दर्ज होगा और जब भी उपज लेकर आएंगे तो उनकी तौल पर्ची जारी होगी इसके आधार पर ही उसे खरीद की जाएगी.
  • फसल की गुणवत्ता देखने के लिए सर्वेयर तैनात रहेंगे, फसल खरीदी के बाद पूरी जिम्मेदारी खरीददार एजेंसी की होगी.

Last Updated : Mar 31, 2021, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details