भोपाल।दुनिया की सबसे लोकप्रिय मोबाइल और वेब मैसेजिंस सर्विस WhatsApp की सेवाएं भारत के सभी राज्यों में एक झटके में डाउन हो गई थी. लोगों को इससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस सेवा के बंद होने से मध्य प्रदेश में लाखों तो देश के अधिकांश राज्यों को मिलाकार करोड़ों की संख्या में यूजर्स को इंस्टेंट मैसेजिंग में भारी दिक्कतें आ रही थी (WhatsApp Down in india). लोग एक दूसरे को मैसेज नहीं भेज पा रहे. उन्हें बार बार मैसेज फेल्ड की परेशानी का सामना करना पड़ा. WhatsApp डाउन हो जाने के कारण भारत में कई लोग इसको एक्सेस नहीं कर पाए. एमपी में परेशानी से जूझ रहे लोगों ने ट्विटर पर मोर्चा खोल दिया था तो अब इसकी सर्विस सामान्य होने की जानकारी मैसेजिंग ऐप पर अपने फ्रेंड्स और परिजन को मैसेज भेजकर दे रहे हैं. WhatsApp डाउन होने की शिकायत लोगों ने सबसे ज्यादा ट्विटर पर की.
क्यों हुआ WhatsApp डाउन:व्हाट्सऐप के डाउन होने के पीछे कारण सर्वर में आई समस्या थी. इसकी वजह से वेब सर्विस भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. मगर ये माना जा रहा है कि आज जितनी देर भी सर्वर डाउन रहेगा एस मैसेजिंग ऐप को उतनी भारी चपत रेवेन्यू में भी लगेगी. दुनिया भर के लोग लोकप्रिय चैट ऐप व्हाट्सएप पर संदेश भेजने और प्राप्त करने में समस्याओं की रिपोर्ट कर रहे थे, हालांकि मेटा के स्वामित्व वाली इस कंपनी के इंजीनियर्स लगातार इसे ठीक करने में लगे थे. डाउनडेटेक्टर (Downdetector) के अनुसार, जो आउटेज रिपोर्ट को ट्रैक करता है, लोगों ने लगभग 3 बजे EDT के आसपास समस्याओं की रिपोर्ट करना शुरू किया. भारत में समस्या की शुरुआत दोपहर 12 बजे के हुई.