हैदराबाद।सावन का महीना 25 जुलाई से शुरू हो चुका है. इस बार सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई का था. हिंदू धर्म में सावन के महीने का बहुत अधिक महत्व होता है. इस माह में लोग व्रत रखकर भगवान शिव की आराधना करते हैं और उन्हें प्रसन्न करते हैं. कुंवारी लड़कियां भगवान शिव का व्रत (Lord Shiva Fast) अधिक रखती हैं, ताकि उन्हें मनचाहा वर मिल सके. वहीं सुहागन औरतें पति की अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. भगवान शिव का व्रत रखने के लिए आपको कुछ नियमों (Sawan 2021 Special Tips) की जानकारी होना जरूरी है.
महिलाओं को नहीं छूना चाहिए शिवलिंग
सावन के माह में महिलाओं को शिवलिंग नहीं छूना चाहिए. ऐसा करने से माता पार्वती नाराज हो जाती हैं और माता पार्वती का नाराज होना भगवान शिव को कतई बर्दाश्त नहीं होगा. ऐसे में भोलेनाथ आपसे नाराज हो सकते हैं. इसलिए महिलाओं को शिवलिंग को हाथ लगाने की मनाही होती है. मगर, ऐसा नहीं है कि महिलाएं शिवलिंग की पूजा नहीं कर सकती.
खुले बालों से नहीं करनी चाहिए पूजा
महिलाओं को कभी भी खुले बालों से पूजा नहीं करना चाहिए. कहते हैं खुले बालों से घर में नाकारात्मक ऊर्जा आती है. शास्त्रों में भी जिक्र है कि विवाह के दौरान माता सीता की मां ने उन्हें हमेशा बाल बांधे रखने को कहा था. बंधे हुए बाल रिश्तों को भी बांधकर रखते हैं.
भगवान शिव को कभी न लगाएं हल्दी
भगवान शिव को हल्दी लगाना अशुभ माना जाता है. पूजा में शिव भगवान को भांग, धतूरा, बेलपत्र, सफेद फूल, शहद, फल आदि चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और वह आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं.